ऑल टाइम हाई पर सोने-चांदी की कीमत, जानें आखिर क्यों बढ़ रहे इनके भाव

आज, यानी 23 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 80,070 रुपये पर पहुंच गई है वहीं चांदी की कीमत ने लाख का आंकड़ा पार कर 1,00,040 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुका है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके भाव में लगातार इतनी तेजी से बढ़ोतरी क्यों आ रही है?

सोने-चांदी की कीमत Image Credit: Kanishka Sonthalia/Bloomberg/Getty Images

सोने और चांदी की कीमतें हर रोज नया कीर्तिमान रच रही हैं. कहने का अर्थ है कि दोनों की कीमतों की वजह से हर रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है. आज, यानी 23 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 80,070 रुपये पर पहुंच गई है वहीं चांदी की कीमत ने लाख का आंकड़ा पार कर 1,00,040 रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुका है. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके भाव में लगातार इतनी तेजी से बढ़ोतरी क्यों आ रही है?

वैश्विक बाजार

यूएस में होने वाले चुनाव और पश्चिमी एशिया में लगातार बढ़ रहे तनाव के कारण सोने की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं भू राजनीतिक तनावों के साथ फेडरल रिजर्व के सतर्क रवैये ने भी सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की मांग को बढ़ाया है. इन्हीं वजहों से इस साल चांदी की कीमत में 48 फीसदी की उछाल देखी गई है.

भारत

भारत में त्यौहारों का मौसम आने वाला है. दिवाली, धनतेरस में भारतीय बड़े स्तर पर सोने-चांदी की खरीद करते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल खासकर धनतेरस और दिवाली के दौरान सोने की मांग लगातार मजबूत रहेगी. वहीं बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3,000 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच सकती है. वहीं घरेलू बाजार में भी इसकी कीमत आने वाले महीनों में बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

क्यों बढ़ रही कीमत?

बढ़ती सोने-चांदी की कीमतों को लेकर विश्लेषकों का कहना है कि सितंबर में अमेरिकी फेड के 50 आधार अंकों की कटौती का दोहरा असर पड़ा है. कम ब्याज दरों के कारण बॉन्ड में निवेश को लेकर लोगों की दिलचस्पी कम हो रही है. इसके साथ ही सरकार ओर से सोने चांदी को लेकर इंपोर्ट ड्यूटी में की गई कटौती के कारण भी घरेलू खरीदारों में सोने-चांदी के प्रति उत्साह है. वहीं दूसरा कारण चीन को लेकर हो सकता है. चीन गोल्ड रिजर्व में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है जो कि कीमतों की बढ़ने की एक वजह हो सकती है. चीन के पास पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा गोल्ड रिजर्व है जो इस साल बढ़कर 29 टन हो चुका है.