Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी, गोल्ड 92,000 और सिल्वर 1,00,00 के पार
बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल जारी है, जिसका प्रमुख कारण वैश्विक मांग, डॉलर में उतार-चढ़ाव और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी है. निवेशकों के लिए यह संकेत है कि सोने में स्थिर रिटर्न की संभावना बनी हुई है, जबकि चांदी भी निवेशकों के लिए आकर्षक बनी हुई है.
Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. बीते कुछ दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को सोने के दाम में तेजी आई थी, जो शनिवार को भी बरकरार रही. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 28 मार्च को सोने की कीमतों में 1,100 रुपये की तेजी आई और यह 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. तो वहीं चांदी 1,300 रुपये की तेजी के साथ 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है.
घरेलू बाजार में सोने की कीमत
पेटीएम पर सोने का भाव 9,256.11 रुपये प्रति ग्राम है. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 29 मार्च को 99.9 फीसदी शुद्ध सोना 89,306 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 88,948 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- सोने की कीमतों ने लगाई जोरदार छलांग, ऑलटाइम हाई के नए रिकॉर्ड पर भाव, जानें- 10 ग्राम गोल्ड का रेट
ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमतें 3085 डॉलर प्रति औंस रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. 14 मार्च को पहली बार सोना 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार गया था. केंद्रीय बैंकों की खरीद और आर्थिक कमजोरी के कारण इस साल सोने की कीमत में 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी के दाम में आई तेजी, जानें कितना हुआ भाव?
क्यों बढ़ रही कीमत
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी के अनुसार, टैरिफ को लेकर बढ़ती चिंताओं के कारण स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी जारी है, जिससे निवेशकों की खरीदारी रुचि बनी हुई है. उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से पारस्परिक शुल्क लागू होने के साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सभी व्यापारिक समझौतों पर शुल्क लगाने की संभावना है, जिससे बाजार में अनिश्चितता बढ़ सकती है.