Gold Rate Today: सोने-चांदी के लुढ़के भाव, गोल्‍ड 657 रुपये तो सिल्‍वर 1,548 रुपये हुआ सस्‍ता

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद इंटरनेशनल लेवल पर बीते दिन सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन 4 अप्रैल को ये तेजी थम गई. एमसीएक्‍स पर सोना-चांदी दोनों के भाव गिर गए. ऐसे में सोने की बढ़ी हुई कीमतों से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. तो कितना सस्‍ता हुआ सोना-चांदी यहां करें चेक.

सोना-चांदी हुआ सस्‍ता Image Credit: freepik

Gold and Silver Rate Today: ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद इंटरनेशनल लेवल पर बीते दिन सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था. ये 3167.5 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था, जो अब तक का ऑल टाइम हाई था, लेकिन 4 अप्रैल को इसमें मामूली गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को सोना 3,110 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार करता नजर आया. भारतीय बाजार में भी सोने की तेजी पर आज ब्रेक लग गया. MCX पर सोना 657 की गिरावट के साथ 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. वहीं चांदी में भी 1500 से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई. MCX पर चांदी शुक्रवार को 1548 रुपये लुढ़कर 92,851 रुपये पर जा पहुंची.

पेटीएम की बात करें तो 1 ग्राम सोने की कीमत शुक्रवार को 9310.64 रुपये दर्ज की गई. इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 99.9% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड की कीमत 3 अप्रैल की शाम 90996 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था, वहीं 99.5% प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड की कीमत 90632 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.

इंटरनेशल मार्केट में सोने ने बनाया था रिकॉर्ड

इंटरनेशनल मार्केट में सोने ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाया था. यहां सोना 3167.5 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया था. ये अब तक का ऑल टाइम हाई था. शुक्रवार को भी सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता नजर आया, हालांकि पिछले दिन के मुकाबले इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली. सोने में ये तेजी ट्रंप की ओर से सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद देखनो को मिली. ट्रंप ने 10% से 50 फीसदी तक टैरिफ लगाया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप टैरिफ से भारत के मेटल इंडस्‍ट्री को झटका! स्टील, एल्युमीनियम की डंपिंग का बढ़ा खतरा

मार्केट में मची उथल-पुथल

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मचने के बाद रात में अमेरिकी बाजार बुरी तरह टूट गया था. सुबह 7:01 बजे निक्केई 225 2.34% की गिरावट के साथ 33,923.01 पर कारोबार कर रहा था.