शादी सीजन आते ही सोना हुआ फिर महंगा, जानें आपके शहर में क्या है ताजा भाव

सोने-चांदी के भाव में फिर हलचल शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय घटनाओं और घरेलू ट्रेडिंग के असर से दामों में बड़ा बदलाव देखा गया है. जानें आज देश के बड़े शहरों में सोना किस भाव पर आ गया है. और बीते एक सप्ताह में क्या रही सोने की चाल.

सोने का दाम Image Credit: FreePik

वैश्विक ट्रेड वॉर के साए में सोने और चांदी की चमक और भी तेज हो गई है. सोने और चांदी की कीमतें आज फिर चर्चा में हैं. एक तरफ जहां मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट सोना 88,130 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया है, वहीं इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक आज सुबह 6:40 बजे सोना 90,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी पीछे नहीं रही और इसका भाव 87,720 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver 999 Fine) पर दर्ज हुआ.

शहरवार सोने के भाव: कहां कितना महंगा हुआ सोना?

देश के अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला:

  • दिल्ली: बुलियन रेट ₹90,040/10 ग्राम | MCX रेट ₹88,850/10 ग्राम
  • मुंबई: बुलियन रेट ₹90,200/10 ग्राम | MCX रेट ₹88,850/10 ग्राम
  • हैदराबाद: बुलियन रेट ₹90,340/10 ग्राम | MCX रेट ₹88,850/10 ग्राम
  • चेन्नई: बुलियन रेट ₹90,460/10 ग्राम | MCX रेट ₹88,850/10 ग्राम
  • कोलकाता: बुलियन रेट ₹90,080/10 ग्राम | MCX रेट ₹88,850/10 ग्राम

22 कैरेट सोना आज 82,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ, जो आम तौर पर आभूषणों के लिए ज्यादा खरीदा जाता है.

सप्ताह दर सप्ताह क्या रहा सोने का हाल?

तारीख22k शुद्धता वाला सोना24k शुद्धता वाला सोना
4 अप्रैल 2025₹82,724 ▼ 0.98₹90,310 ▼ 0.98
3 अप्रैल 2025₹83,544 ▲ 0.31₹91,205 ▲ 0.31
2 अप्रैल 2025₹83,284 ▼ 0.05₹90,921 ▼ 0.05
1 अप्रैल 2025₹83,325 ▲ 1.86₹90,966 ▲ 1.86
सोर्स-bajajfinserv.in

कीमतों में उछाल की वजह क्या है?

पिछले कुछ महीनों से अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव की आशंका बाजार में बनी हुई थी. जैसे ही अमेरिकी टैरिफ की घोषणा हुई, निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी जिससे सोने में अस्थायी गिरावट देखी गई. इसके अलावा रूस-यूक्रेन और मध्य-पूर्व में तनातनी में हल्की नरमी ने भी ‘सेफ हैवन’ की मांग को कमजोर किया है.

यह भी पढ़ें: 61000 रुपये पर आएगा सोना! कीमतें होंगी धड़ाम, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी; जानें क्यों

कॉमेक्स गोल्ड पर 3,120–3,130 डॉलर का रेजिस्टेंस बना हुआ है. अगर कीमत 3,050 डॉलर से नीचे गिरती है, तो इसमें और गिरावट संभव मानी जा रही है.