सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, चांदी भी चमकी
मंगलवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 700 रुपये की तेजी आई है. 10 ग्राम सोने की कीमत 79,700 रुपये हो गई है. वहीं चांदी की कीमतों भी 1300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Gold Price: 7 जनवरी मंगलवार को सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है. सोना 700 रुपये महंगा हो गया है. यानी सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 79700 रुपये प्रति ग्राम हो गई है. यह बढ़ोतरी ज्वेलर्स और रिटेलर्स की ताजा खरीदारी और रुपये की कमजोरी के कारण हुई है. वहीं सोमवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो सोमवार को 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
चांदी की कीमतों में भी आई तेजी
सोना ही नही चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. यह 1,300 रुपये बढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि सोमवार को चांदी 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
कीमत बढ़ने के कारण
व्यापारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुझान और घरेलू मांग में वृद्धि से सोने-चांदी की कीमतों में यह बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा मंगलवार को रुपये की कीमत 5 पैसे गिरकर 85.73 प्रति डॉलर पर आ गई है. साथ ही कच्चे तेल की ऊंची कीमतें और विदेशी फंड का बाहर इसकी कीमतों पर दबाव बना रहे हैं.
फ्यूचर ट्रेड में भी बढ़ोतरी
एमसीएक्स (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के कांट्रेक्ट 122 रुपये यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 77,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जबकि मार्च डिलीवरी वाली चांदी के कॉन्ट्रैक्ट में 551 रुपये यानी 0.61% बढ़कर 91,105 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
कॉमेक्स पर सोने की कीमत 0.28% बढ़कर 2,654.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गई. वहीं चांदी की कीमत भी 0.73% बढ़कर 30.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
इसे भी पढ़ें- पर्सनल लोन का खर्च बढ़ा देती है प्रोसेसिंग फीस? जानिए ये 6 प्रमुख बैंक कितना लेते हैं शुल्क
सोने की कीमत पर विशेषज्ञ की राय
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें बढ़ रही हैं. वहीं ऑग्मोंट (Augmont) की रिसर्च हेड रेनीशा चैनानी ने कहा कि इस हफ्ते का अमेरिकी जॉब डेटा सोने की कीमतों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. अगर डेटा उम्मीद से कम रहता है, तो यह फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के संकेत दे सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर फेडरल रिजर्व दरों में कटौती कम करता है, तो इसका सोने की कीमतों और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.