दो दिनों तक गिरने के बाद फिर महंगा हुआ सोना, 5200 रुपये बढ़ा चांदी का रेट
इससे पहले चांदी की कीमत में एक दिन के अंदर सबसे बड़ी उछाल 21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी. पिछले दो दिनों में चांदी में 2,700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार के सत्र में यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
दो दिनों लगातार तक गिरावट के बाद सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी आई है. बुधवार को चांदी की कीमत में 5,200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कहा जा रहा है कि चांदी की कीमत में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
पिछले दो सत्रों में गोल्ड में 2,250 रुपये की गिरावट आई थी. मंगलवार को यह 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 950 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में दो सप्ताह के अंतराल के बाद चांदी में 5,200 रुपये की सबसे बड़ी उछाल देखी गई और यह 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.
कीमत में 5,000 रुपये की तेजी आई
इससे पहले, चांदी की कीमत में एक दिन के अंदर सबसे बड़ी उछाल 21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी. पिछले दो दिनों में चांदी में 2,700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार के सत्र में यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. व्यापारियों ने सोने की कीमत में ग्लोबल राजनीतिक कारण और खरेलू मांग बढ़ने के चलते तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- फिर बढ़ी महंगाई की टेंशन, Goldman Sachs ने की भविष्यवाणी; बताई वजह
दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध
एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 702 रुपये या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 75,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहे थे. एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर 75,900 रुपये पर सोना अपने शिखर से थोड़ा नीचे है, लेकिन बजट सप्ताह के दौरान देखे गए 67,500 रुपये के निचले स्तर से काफी ऊपर है.
सोने की कीमत 2,640 डॉलर प्रति औंस
दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी वायदा अनुबंध बुधवार को 280 रुपये या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 88,530 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि पिछले बंद भाव 88,250 रुपये प्रति किलोग्राम था. वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 27 डॉलर प्रति औंस या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 2,673.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ योजनाओं ने सोने में निवेश को बढ़ावा दिया और रिकवरी में मदद की, जिससे बुधवार को सोने में तेजी आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमत 2,640 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
ये भी पढ़ें- 27 नवंबर को फिर घटे सोने के दाम, जानें 22 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव