दुबई में भारत से सस्ते मिलते है ये सामान, जानें लिस्ट में कौन है शामिल
दुबई को दुनिया के बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन्स में शामिल किया जाता है. यहां ब्रांडेड और लग्जरी सामान भारत की तुलना में सस्ते मिलते हैं. दुबई की टैक्स-फ्री पॉलिसी और ग्लोबल बिजनेस हब बनने की वजह से दुनियाभर के लोग यहां शॉपिंग के लिए आकर्षित होते हैं. खासतौर पर भारत से आने वाले शॉपर्स यहां ज्यादा सस्ते दामों में खरीदारी करते हैं.
अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन्स की बात की जाए, तो दुबई का नाम जरूर आता है. दुनियाभर के लोग इस शहर में शॉपिंग और घूमने-फिरने के लिए आते हैं. शॉपिंग करने वालों के लिए यह एक स्वर्ग की तरह है. यहां पर लग्जरी और ब्रांडेड सामान भारत की तुलना में काफी सस्ते मिलते हैं. इस शहर की टैक्स-फ्री पॉलिसी ने इसे ग्लोबल बिजनेस का हब बना दिया है. यही वजह है कि भारत समेत दुनियाभर से लोग शॉपिंग के लिए दुबई आकर्षित होते हैं. आइए जानते हैं उन पांच चीजों के बारे में, जो दुबई में भारत की तुलना में सस्ती हैं.
सोना और गहने
दुबई को “सिटी ऑफ गोल्ड” कहा जाता है क्योंकि यहां सोने और गहनों की बड़ी मार्केट है. दुबई में सोने और चांदी की कीमतें भारत की तुलना में काफी सस्ती होती हैं. इसका मुख्य कारण यहां पर टैक्स-फ्री शॉपिंग पॉलिसी है और आयात शुल्क भी कम होते हैं. इसके अलावा, दुबई में आपको गोल्ड की क्वालिटी बहुत अच्छी मिलती है और गहनों के डिजाइन भी अलग होते हैं. भारत में सोना महंगा होने के कारण लोग अक्सर दुबई से सोना और गहने खरीदने जाते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स
टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के शौकीन लोग अक्सर दुबई को एक आदर्श शॉपिंग डेस्टिनेशन मानते हैं. यहां पर आपको हर तरह के नए और लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स, जैसे कि iPhone, Samsung के स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, कैमरे, और गेमिंग कंसोल्स, बहुत कम कीमत पर मिलते हैं. दुबई के शॉपिंग मॉल्स में इनकी कीमतें भारत की तुलना में काफी सस्ती होती हैं क्योंकि यहां पर इलेक्ट्रॉनिक्स पर कम टैक्स लगता है और आयात शुल्क भी कम होता है. इससे लोग नई टेक्नोलॉजी को सस्ते में खरीदने के लिए दुबई का रुख करते हैं.
लग्जरी घड़ियां
दुबई लग्जरी घड़ियों का प्रमुख बाजार है और यहां पर आप Rolex, Omega, Tag Heuer जैसी मशहूर और महंगी घड़ियां सस्ती कीमतों पर पा सकते हैं. दुबई में कम टैक्स और आयात शुल्क की वजह से ये घड़ियाँ भारत की तुलना में बहुत सस्ती होती हैं. इसके अलावा, दुबई में इन ब्रांड्स की असली घड़ियाँ उपलब्ध होती हैं, जो घड़ी कलेक्टर्स के लिए आकर्षण का केंद्र होती हैं. यहां के शोरूम्स में बिक्री की प्रतिस्पर्धा भी घड़ियों के दाम को किफायती बनाए रखती है.
फैशन और एक्सेसरीज
अगर आप ब्रांडेड कपड़े और फैशन के शौकीन हैं, तो दुबई में खरीदारी करना आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है. यहां की प्रमुख फैशन ब्रांड्स जैसे Gucci, Louis Vuitton, और Prada की चीजें भारत के मुकाबले सस्ती मिलती हैं. इसके अलावा, दुबई में सीजनल सेल्स भी होती हैं, जिससे आपको लग्जरी ब्रांड्स पर शानदार डिस्काउंट मिल सकते हैं. यहां की टैक्स-फ्री शॉपिंग पॉलिसी और फैशन एक्सेसरीज़ की प्रतिस्पर्धी कीमतें आपको बहुत आकर्षित करती हैं.
सूखे मेवे और खजूर
दुबई एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है और यहां पर आपको सूखे मेवे और खजूर बहुत सस्ते मिलते हैं. यहां के बाजारों में आपको उच्च क्वालिटी वाले सूखे मेवे और खजूर जैसे कि मेडजूल खजूर और अजवा खजूर बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाते हैं. भारत में इनकी कीमतें अधिक होती हैं, लेकिन दुबई में ये सस्ते होते हैं क्योंकि दुबई में इनकी खरीदारी और बड़ी सप्लाई चेन है.