सोने की कीमतें ऑलटाइम हाई हुईं तो क्या, 2025 में भी लोग जमकर खरीदेंगे सोना: WGC
कस्टम ड्यूटी में कमी, शादी ब्याह और त्योहारों से जुड़ी हुई खरीदारी के कारण भारत में सोने की मांग 2024 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 फीसदी बढ़कर 802.8 टन हो गई.
Gold Demand Surges by 5 Percent: लोगों को हमेशा से सोने यानी गोल्ड से काफी लगाव रहा है. 2024 में सोने के प्रति ये प्यार कुछ ज्यादा ही रहा था. पिछले साल, सोने की डिमांड में 5 फीसदी की बढ़ोतरी आई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार, कस्टम ड्यूटी में कमी, शादी ब्याह और त्योहारों से जुड़ी हुई खरीदारी के कारण भारत में सोने की मांग 2024 में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 5 फीसदी बढ़कर 802.8 टन हो गई. इससे इतर, 2025 में सोने की खपत 700 टन से 800 टन के बीच रहने की उम्मीद भी जताई गई है. अभी सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई पर चल रही हैं.
सोने की मांग में आई तेजी
बुधवार, 5 फरवरी को जारी अपनी एक रिपोर्ट में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा कि 2024 में देश में सोने की मांग 802.8 टन होगी, जबकि 2023 में यह 761 टन थी. पिछले साल यानी 2024 में सोने की कुल मांग 31 फीसदी बढ़कर 5,15,390 करोड़ रुपये हो गई जबकि 2023 में यह 3,92,000 करोड़ रुपये थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक WGC के रिजनल सीईओ सचिन जैन ने कहा, “हमारा अनुमान है कि 2025 के लिए सोने की मांग 700-800 टन के बीच होगी. उम्मीद है कि शादी-ब्याह से जुड़ी खरीदारी के कारण सोने की मांग में सुधार दिख सकता है. बशर्ते, इसकी कीमत में स्थिरता बनी रहे.” हालांकि, इस बढ़ते डिमांड के बीच ये जानना अहम कि पिछले साल सोने की कीमत ने कई रिकॉर्ड हाई के आंकड़े छुए हैं.
कीमत में उछाल के बावजूद डिमांड बढ़ी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, सोने की कीमत में लगातार 5वें ट्रेडिंग सेशन में नए हाई के रिकॉर्ड बने हैं. जिसके बाद मंगलवार को 500 रुपये की बढ़त के साथ 10 ग्राम सोने की कीमत राजधानी दिल्ली में 85,800 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस साल, सोने की कीमत में 8.07 फीसदी की उछाल देखी गई है.
यानी इस दौरान 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत से 6,410 रुपये बढ़कर भाव 85,800 रुपये पर पहुंच गया है. WGC ने 2024 की गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स रिपोर्ट में कहा था कि चौथी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) के दौरान सोने की मांग 265.8 टन पर स्थिर रही जो 2023 की समान अवधि में 266.2 टन थी.
RBI ने भी की सोने की खरीदी
इसके अलावा, 2024 में भारत में सोने का आयात 2023 में 744 टन की तुलना में 4 फीसदी घटकर 712.1 टन रह गया है. सचिन जैन ने कहा, “पूरे साल ईटीएफ की मांग लगातार बनी रही और अक्टूबर और नवंबर में धनतेरस और दिवाली के त्यौहारी मौसम ने आखिरी तिमाही में खरीदारी को बढ़ावा दिया.” इससे इतर, उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने भी 2024 में 73 टन सोने की खरीदारी की थी जो 2023 में 16 टन की खरीदी से 4 गुना अधिक था.