इस साल सोने ने 27 फीसदी दिया रिटर्न, जानें 2025 में कैसा रहेगा गोल्ड मार्केट

2024 सोना कारोबार के लिए बहुत अच्छा साल रहा. इस साल सोने में निवेश करने वालों ने बंपर कमाई की. लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2025 भी सोना कारोबारियों के लिए बेहतर रह सकता है. अगर अमेरिका टैरिफ बढ़ाता है, तो भी इसके ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा. बल्कि सोने की मांग और बढ़ जाएगी.

इस साल सोने ने दिया बंपर रिटर्न. Image Credit: getty images

साल 2024 में सोना ने अच्छा कारोबार किया. इसकी कीमत में बंपर बढ़ोतरी हुई. इसने इस साल लगभग 27 फीसदी रिटर्न दिया है, जो निफ्टी 50 और एसएंडपी 500 सूचकांक से अधिक है. खास बात यह है कि 2010 के बाद 2024 गोल्ड बिजनेस के लिहाज से बहुत अच्छा साल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाला साल यानी 2025 में भी गोल्ड का मार्केट बेहतर रहेगा.

रॉयटर्स ने विश्लेषक जैन वावडा के हवाले से कहा है कि साल 2025 में भी सोने की कीमत में तेजी रहने की उम्मीद. हालांकि, रॉयटर्स का ये भी कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत के बाद से डॉलर को मजबूत हुआ है, जिसके बाद नवंबर से सोने की कीमत में कुछ गिरावट आई है. हालांकि, 30 अक्टूबर को सोने की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. यह 2,788.54 डॉलर प्रति औंस की सबसे अधिक कीमत पर पहुंच गया.

इस वजह से बढ़ी कीमतें

एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल राजनीतिक वजहों से सोने की कीमत में बहुत अधिक तेजी आई है. रूस-युक्रेन जंग और हमास-इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के चलते लोग सोने में ज्यादा निवेश कर रहे हैं. ऐसे में एकाएक मांग बढ़ने से सोने की कीमतें बढ़ गईं. इसके अलावा, कई देशों के केंद्रीय बैंक भी बड़े स्तर पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं. इससे भी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती ने बुलियन रखने की लागत को कम कर दिया है. इसके चलते भी सोने महंगा हुआ है.

साल 2025 में कैसा रहेगा मार्केट

बड़ी बात यह है कि महंगाई से बचने के लिए निवेशक सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं, जिससे इसकी कीमतें बढ़ गई हैं. ऐसे में आने आवा साल सोना कारोबारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इसकी कीमतों में बहुत तेजी आने के संकेत हैं. ऐसे भी यूबीएस ने 2025 के अंत तक सोना को 2,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. जबकि सिटी, गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन ने दिसंबर 2025 तक सोने की कीमत 30,00 डॉलर प्रति औंस रहने की उम्मीद जताई है.

ये भी पढ़ें- फॉर्मल सेक्टर की जॉब में 5 महीनों का निचला स्तर, अक्टूबर में नौकरियों की संख्या 13.4 लाख पर आई

डब्ल्यूजीसी ने अपनी आउटलुक 2025 रिपोर्ट में कहा है कि यदि अर्थव्यवस्था 2025 में सही तरह से चलती रही, तो सोना साल 2024 की तरह से कोराबार करेगा. यानी अगले साल भी कीमतों में बढ़ोतरी होगी. जबकि एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2025 में सोने को एशिया में इक्विटी और रियल एस्टेट से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन ये प्रतिस्पर्धा चीन की मांग दर पर निर्भर करेगी.

ये भी पढ़ें- Coca Cola की बोतल को क्या कहते हैं, जानते हैं नाम? खास ऐसी कि और कोई नहीं बना सकता

टैरिफ में बढ़ोतरी से बढ़ेगी मांग

भारत में अगले साल सोने की मांग स्थिर रह सकती है, क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव जीतने बाद ट्रम्प ने टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी. हालांकि, WGC ने कहा कि भारत का आर्थिक विकास 6.5 फीसदी से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में टैरिफ में कोई भी वृद्धि अन्य अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों की तुलना में इसे कम प्रभावित करेगी, क्योंकि व्यापार घाटा बहुत कम है. बल्कि यह बदले में, सोने की उपभोक्ता मांग को बढ़ावा दे सकता है.