अक्षय तृतीया से पहले सोना-चांदी में बड़ी गिरावट, 5,000 रुपये घट गए दाम
Gold Rate में पिछले पांच दिन से जारी तेजी का रुख शुक्रवार को थम गया. इसके साथ ही चांदी के दाम में भी भारी गिरावट हुई है. सोना में शुक्रवार से पहले पांच दिन से लगातार तेजी का रुख रहा, जिससे सोने का दाम तीन दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर रहा.

अक्षय तृतीया से पहले सोने और चांदी के दाम में कमी का तोहफा मिला है. पिछले पांच दिन से सोने के दाम में जारी तेजी का रुख शुक्रवार को थम गया. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में 1350 रुपये की कमी आई है. इसके अलावा चांदी के भाव में 5,000 रुपये की भारी गिरावट आई है.
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक सराफा एसोसिएशन ने बताया कि शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में हाजिर सोने का भाव 1350 रुपये गिरावट के साथ 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इससे पहले सोने के भाव में पांच दिन से तेजी का रुख जारी था. सराफा एसोसिएशन ने बताया कि शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट के पीछे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मांग में कमी है.
ऑल टाइम हाई
इससे पहले गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्ध सोने का दाम 200 रुपये की तेजी के साथ 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, चांदी का भाव गुरुवार को 1000 रुपये टूटकर 1,00,500 रुपये प्रति किलो रहा था. शुक्रवार को इसमें 5,000 रुपये के बड़ी गिरावट आई, जिसके बाद दाम 95,500 रुपये प्रति किलो हो गया है.
निवेशक बना रहे आगे की योजना
निवेशकों ने ट्रंप के टैरिफ प्लान को देख लिया है, अब इसके मुताबिक आगे की योजना बना रहे हैं. टैरिफ को लेकर अनिश्चितता की स्थिति अब साफ हो चुकी है. इसे लेकर अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि “निवेशकों ने अपना ध्यान वैश्विक व्यापार गतिशीलता और संभावित आर्थिक नतीजों पर केंद्रित कर लिया है, जिससे विकास पर असर पड़ सकता है और कारोबारी भावना पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेशक अमेरिकी ट्रेजरी बांडों की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
5 सप्ताह के निचले स्तर पर चांदी
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटीज राहुल कलंत्री का कहना है “सोने की कीमतें एक सप्ताह में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गईं, जबकि चांदी पांच सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब निवेशक फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आगामी प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कर रहे हैं.
Latest Stories

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो सकती है बड़ी कटौती! जानें प्रति लीटर कितनी गुंजाइश

ट्रंप से भी चालाक निकला ऐपल! लगा दिया iPhone का ढेर; पहले ही बना ली बुलेटप्रूफ ढाल

Delhivery खरीदने जा रही है ईकॉम एक्सप्रेस, 1407 करोड़ रुपये में होगी डील
