Gold Price 19 Dec: अमेरिका के इस फैसले से सोना-चांदी हुए धड़ाम, जानें क्या रहा आज का भाव
सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट आई है. इस गिरावट के पीछे अमेरिका के केंद्रीय बैंक के एक फैसले को बड़ी वजह बताया जा रहा है. जानते हैं आज दिल्ली-एनसीआर में गोल्ड और सिल्वर किस भाव पर बंद हुए.?
Gold Rate Today 19 December: गुरुवार का दिन शेयर बाजार के साथ ही कमोडिटी बाजार में भी तनाव भरा रहा. अमेरिका के केंद्रीय बैंक की तरफ से 2025 में ब्याज दरों को घटाने पर एक अहम बयान दिया, जिसकी वजह से बुधवार को जहां अमेरिकी शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में खासतौर पर सोने और चांदी में जोरदार गिरावट हुई. गुरुवार को वही पैटर्न भारतीय बाजारों में देखने को मिला.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक कमजोर वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में गोल्ड और सिल्वर के भाव में भारी गिरावट आई. अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती के ऐलान के साथ ही 2025 में ब्याज दरों पर रुख साफ करते हुए कहा कि अगले साल में ब्याज दर में ज्यादा कटौती की उम्मीद नहीं है. उनके इस बयान की वजह से शेयर और कमोडिटी बाजार में जोरदार गिरावट आई है.
19 दिसंबर को सोने का भाव
सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के भाव में जहां 800 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद इसका भाव 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इससे पहले बुधवार को भाव 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. इसी तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 800 रुपये घटकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले इसका भाव 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट का भाव 303 रुपये यानी 0.4 फीसदी घटकर 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
19 दिसंबर को चांदी का भाव
गुरुवार को चांदी के भाव 2,000 रुपये टूटकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए. बुधवार को चांदी का भाव 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा MCX पर मार्च डिलीवरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1,630 रुपये यानी 1.8 फीसदी गिरावट के साथ 88,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिल्वर का भाव 2.47 फीसदी घटकर 29.98 डॉलर प्रति औंस रह गया.
सोने पर क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के बाद सोने में भारी गिरावट आई, क्योंकि फेड ने अगले साल के लिए ब्याज दरों में कटौती की गति पहले के अनुमान से कम रहने का संकेत दिया है.
अभी वेट एंड वाच का टाइम
इसी तरह अबान्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि निवेशक अभी वेट एंड वाच मोड में है. फिलहाल, गुरुवार को जारी होने वाले अमेरिकी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों का इंतजार हैं. इससे श्रम बाजार की मजबूती का अंदाजा होगा. इसके अलावा शुक्रवार को व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से इकोनॉमी का हाल समझ आएगा.
जारी रहेगी उठापटक
मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक और सीईओ निश भट्ट का कहना है कि फिलहाल कमोडिटी और बुलियन मार्केट में अस्थिरता जारी रहेगी. भट्ट ने कहा कि व्यापारियों को उम्मीद है कि बाजारों में राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सोने की कीमतें मजबूत रहेंगी, हालांकि, रुपये में शॉर्ट से मीडियम टर्म में कुछ कमजोरी देखने को मिलेगी.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी कमोडिटी, शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ कीमतों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.