Gold Price Today: सोने की कीमतों में जोरदार तेजी, 1100 रुपये बढ़ा दाम, जानें- 24 कैरेट गोल्ड का भाव
Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और आज भी भाव में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. साथ ही चांदी के रेट भी बढ़े हैं. ट्रंप के टैरिफ वॉर की आशंका के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में गोल्ड की डिमांड बढ़ी है.

Gold Price Today: टैरिफ वॉर की टेंशन के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से मंगलवार मार्च को सोना 89,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती खरीदारी और मजबूत वैश्विक रुझानों के चलते राजधानी में सोने की कीमतों में 1,100 रुपये की तेजी आई और यह 89,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
24 कैरेट वाले गोल्ड का दाम
99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,100 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछली बार यह 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 1,100 रुपये बढ़कर 88,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछली बार यह 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
ट्रेड टेंशन
व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मंगलवार से कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद सर्राफा कीमतों में तेजी आई. चीन और कनाडा ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की घोषणा की, जिससे उत्तरी अमेरिका में ट्रेड टेंशन बढ़ गया है.
चांदी की कीमत
औद्योगिक मांग और सोने की तेजी के कारण चांदी की कीमतें 1,500 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. सोमवार को चांदी 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा, मई डिलीवरी के लिए चांदी 472 रुपये बढ़कर 96,482 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
MCX पर सोने की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल डिलीवरी के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 806 रुपये बढ़कर 86,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. कॉमेक्स गोल्ड में 1 फीसदी से अधिक की तेजी के कारण सोना पॉजिटिव रहा, जिससे एमसीएक्स गोल्ड को सपोर्ट मिला, जिसने मामूली रुपये की मजबूती के कारण बढ़त हासिल की. लेकिन थोड़ा कमजोर प्रदर्शन किया.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड
विदेशी मोर्चे पर, अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर 32.70 डॉलर या 1.13 फीसदी बढ़कर 2,933.80 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच, स्पॉट गोल्ड लगभग 1 फीसदी बढ़कर 2,921.42 डॉलर प्रति औंस हो गया.
गोल्ड का आउटलुक
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट, कमोडिटी एंड करेंसी जतिन त्रिवेदी ने कहा कि यह तेजी ताजा टैरिफ प्रतिशोधों के कारण आई, जिसमें कनाडा और चीन ने अमेरिका पर टैरिफ लगाया़ गया है. इससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, सोमवार को जारी आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डेटा उम्मीद से कम है, जो मैक्रो मोर्चे पर एक और निराशाजनक संकेत है.
यह पिछले सप्ताह के कमजोर आवास डेटा, बढ़ती बेरोजगारी दावों और घटते उपभोक्ता खर्च के मद्देनजर आया है. डेटा रिलीज ने उम्मीदें जगाईं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व उम्मीद से पहले ब्याज दरों में कटौती करेगा और नॉन-यील्ड एसेट के रूप में सोने की अपील को बढ़ाएगा.
Latest Stories

Share Market में जारी गिरावट के दौर में भी मालामाल हुआ SEBI, जानें कहां से बरस रही दौलत?

SBI से जियो पेमेंट्स बैंक का पूरा हिस्सा खरीदेगी जियो फाइनेंशियल, 104.54 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

सरकार ने रिलायंस पर ठोका जुर्माना, बैटरी प्लांट डेडलाइन मिस करने पर कार्रवाई
