सस्ता हो गया सोना, आज गोल्ड के रेट में आ गई इतने रुपये की गिरावट
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है.
Gold Rate Today: हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग और कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिल रही है. रॉयटर्स के अनुसार निवेशकों की मुनाफावसूली और व्यापारियों की फेडरल रिजर्व दरों में कटौती की उम्मीदों को फिर से परखने के चलते इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में गिरावट आई है.
कितनी आई सोने के भाव में गिरावट?
रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु खतरों की नई आशंकाओं चलते जियो-पॉलिटिकल तनावों ने सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया, जिससे सुरक्षित निवेश डिमांड में इजाफा देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें आज 933 रुपये या 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 77,969 रुपये पर थीं.
शेयर बाजार में तेज उछाल ने भी सोने की कीमतों पर असर डाला. पिछले सत्र में 2 फीसदी से अधिक की मजबूत बढ़त के बाद मार्केट इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 1-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.