सस्ता हो गया सोना, इतने रुपये गिर गया भाव, जानें- कितने में मिलेगा 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Today: आज फिर से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन भी गोल्ड का भाव गिरा था. हालांकि, विदेशी बाजार में सोने का भाव चढ़ा है. जानिए 24 कैरेट वाले सोना खरीदने के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना होगा.

फिजिकल गोल्ड ने पिछले 10-15 सालों में 9-12% सालाना रिटर्न दिया, जबकि गोल्ड ETF ने 8.5-9.5% रिटर्न दिया है. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. गोल्ड मंगलवार के कारोबार में भी सस्ता हुआ. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, स्थानीय बाजारों में कमजोर मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोने का भाव सोमवार को 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 200 रुपये की गिरावट के साथ 90,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले बाजार बंद में यह 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमतें

हालांकि, पिछले पांच सत्रों की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में तेजी आई और यह 200 रुपये बढ़कर 92,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछला बंद भाव 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस बीच, विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड 0.82 फीसदी बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

टैरिफ से ट्रिगर हुए भाव

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि रुपये की कमजोरी ने तेजी को और बढ़ाया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई. डॉलर इंडेक्स के 102 के आसपास रहने से ग्लोबल सेंटीमेंट में सतर्कता देखने को मिली, जिससे बुलियन कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. त्रिवेदी ने कहा कि हालांकि, टैरिफ को लेकर बढ़ी टेंशन ने गोल्ड की कीमतों को ट्रिगर किया है. अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ चीन के आक्रामक रुख ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से बढ़ा दिया है.

अमेरिकी आंकड़ों पर नजर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार प्रतिभागी इस सप्ताह के व्यापक आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नई पॉलिसी मीटिंग के नतीजे भी शामिल हैं. गांधी ने कहा कि इसके अलावा, गुरुवार को अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) और शुक्रवार को प्रोड्यूसर प्राइस इडेक्स भी फेड पॉलिसी के भविष्य के रोडमैप के बारे में संकेत देंगे.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला ने इस सरकारी बैंक के शेयर पर लगाया बड़ा दांव, ब्रोकरेज ने दिए स्टॉक में जोरदार तेजी के संकेत