फेड के फैसले के बाद गोल्ड धड़ाम, इतने रुपये सस्ता हो गया सोना
सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. फेड के रेट में कटौती के बाद गोल्ड का भाव आज भारतीय बाजार में टूटा है. सोने की कीमतें अब 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में आ गया है.
Gold Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद गुरुवार, 19 दिसंबर को गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में प्रमुख भारतीय शहरों में सोने की कीमतों में थोड़ी सस्ती हुई है. अमेरिकी फेड के फैसले के बाद गुरुवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. 5 फरवरी के एक्सपायरी के लिए सोने की कीमत 744 रुपये कम होकर 75909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है.
भारतीय बाजार में सोने का भाव
अगर IBJA Rates के अनुसार देखें, तो सोने की कीमतें आज 75,629 रुपये पर थीं. वहीं, बुधवार को सोना 76,570 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. इस हिसाब से देखें, तो 24 कैरेट वाला सोना 941 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. इसी तरह भारतीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है.
अगर इस सप्ताह के शुरुआती दिन सोमवार, 16 दिसंबर से सोने की कीमतों पर नजर डालें, तो उस दिन भाव 76,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था. मंगलवार को कीमतें 76,584 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं. यानी इस सप्ताह गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली है.
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक सोने की खपत होती है. भारत में सोना खरीदने की परंपरा है और शादियों से लेकर त्योहारों तक में गोल्ड की जमकर खरीदारी होती है.
कैसे तय होती हैं कीमतें
सोने की कीमतें कई कारणों से प्रभावित होती हैं, जिनमें प्रमुख ज्वैलर्स इनपुट भी शामिल हैं. सोने की ग्लोबल डिमांड, करेंसी में उतार-चढ़ाव, ब्याज दरें और सरकारी नीतियां जैसे फैक्टर सोने की कीमतों में अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और अन्य करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती जैसे अंतरराष्ट्रीय फैक्टप भी भारतीय बाजार में सोने की कीमतों पर असर डालते हैं.