Gold Price: साल के आखिरी दिन सोना हुआ सस्ता, चांदी भी धड़ाम
नए साल के आगमन से एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को सोना सस्ता हो गया. साथ ही चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, ऐसे एक साल के अंदर सोने की कीमतों में 23.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की कीमत 550 रुपये घटकर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. सोमवार को यह 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. स्थानीय बाजार सूत्रों के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर उठान के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में सोने की कीमतों 23.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई है. इससे सोना 15,030 रुपये बढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को चांदी की कीमतों में 2,000 रुपये की गिरावट आई और यह 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. जबकि, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव की तुलना में 550 रुपये की गिरावट के साथ 78,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई.
वायदा कारोबार में चांदी का अनुबंध
मंगलवार को वायदा कारोबार में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 169 रुपये या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 87,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए. वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 4.8 डॉलर प्रति औंस या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 2,622.90 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं, कॉमेक्स सिल्वर वायदा एशियाई बाजार के घंटों में 0.16 प्रतिशत गिरकर 29.37 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- 2025 में कमाना है ज्यादा पैसा, तो गांठ बांध लें वॉरेन बफेट और रतन टाटा की ये सीख
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि साल 2024 में घरेलू सोने की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि हाजिर सोने में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई. गांधी ने कहा कि ग्लोबल भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता, पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों द्वारा ब्याज दरों में कटौती और केंद्रीय बैंकों की ओर से मजबूत मांग के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई है. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 253 रुपये या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 76,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है.
एमसीएक्स में सोने का भाव
सोमवार को बिकवाली के दबाव के बाद सोने में थोड़ी रिकवरी हुई. एमसीएक्स पर कीमतें 76,500 रुपये तक पहुंच गईं. हाल ही में हुई बिकवाली मुख्य रूप से डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण हुई, जो 108 अंक से ऊपर चढ़ गया, जिससे एमसीएक्स में सोने के लिए 77,000 रुपये के करीब प्रतिरोध पैदा हो गया. एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि इसके अलावा, छुट्टियों की अवधि और नए साल के जश्न के कारण कम ट्रेडिंग वॉल्यूम ने सोने की कीमतों को सीमित रखा है, जिससे बाजार सहभागियों की भागीदारी सीमित रही है.
ये भी पढ़ें- साल 2024 के अप्रैल से नवंबर के बीच सरकार का राजकोषीय घाटा 8 लाख करोड़ के पार