हफ्ते के पहले दिन ही सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी बंपर उछाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ का कहना है कि वैश्विक मांग बढ़ने और स्टॉकिस्टों की ओर से की गई खरीदारी के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. यही वजह है कि 9.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 570 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

दिल्ली में महंगा हुआ सोना. Image Credit: getty images

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. शुक्रवार को यह 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह 1,850 रुपये बढ़कर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

हालांकि, व्यापारियों का कहा है कि शादी के सीजन के चलते ज्वैली बनाने के लिए मार्केट में सोने की मांग बढ़ गई है. इससे कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी सोमवार को 570 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. शुक्रवार को पिछले सत्र में यह 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में उछाल आ रहा है.

फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध

सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 48 रुपये या 0.06 प्रतिशत गिरकर 76,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. हालांकि, कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी के अनुबंध 637 रुपये या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 89,029 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 6.70 डॉलर प्रति औंस या 0.25 प्रतिशत गिरकर 2,638.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

ये भी पढ़ें- सोना और चांदी 2025 में भी देंगे बंपर रिटर्न, 100000 के लिए रहें तैयार, जानें कहां पहुंचेंगे रेट

क्या कहते हैं मार्केट के विशेषज्ञ

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा कि ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले सत्र में सोने और चांदी की कीमतें एक महीने और साढ़े तीन महीने के निचले स्तर से उबर गईं. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में मुनाफावसूली देखी गई, जिससे सोने-चांदी को समर्थन मिला है. हालांकि, एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.72 प्रतिशत बढ़कर 30.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें- कंपनी ने लिया एक फैसला और उछल गया Waaree Energies का स्टॉक, जानें कितनी आई तेजी