शादियों की रंगत फीकी करने की जिद में सोना, लाख पार जाने को बेताब; भाव लगातार रिकॉर्ड हाई पर कायम
सोने का भाव लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को एक बार फिर सोने का दाम रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. सोने के तेजी से बढ़ते भाव देखकर लगता है, मानो शादियों के सीजन में अक्षय तृतीया से पहले प्रति 10 ग्राम सोना लाख रुपये पार करने की जिद पकड़े हुए है.

भारत में गुरुवार को सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा. सोना 70 रुपये की तेजी के साथ 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक निवेशकों और आभुषण खरीदारों की तरफ से सोने की लगातार डिमांड बनी हुई, जिसकी वजह से सोने का भाव लगातार नए रिकॉर्ड हाई बना रहा है. गुरुवार को भी ग्लोबल और घरेलू डिमांड के चलते ऑल टाइम हाई से 70 रुपये चढ़कर सोने का दाम नए शीर्ष पर पहुंच गया है.
इससे पहले बुधवार को सोने के दाम में 1650 रुपये की तेजी आई, जिसके बाद प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 98,100 रुपये पहुंच गया. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 99 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 70 रुपये तेजी के साथ 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, 99.5 फीसदी शुद्ध सोने का भाव भी 70 रुपये बढ़ा और यह 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.
प्योरिटी | भाव प्रति 10 ग्राम |
24 कैरेट (99.9%) | 98,170 रुपये |
24 कैरेट (99.5%) | 97,720 रुपये |
22 कैरेट (91.67%) | 89,546 रुपये |
18 कैरेट (75%) | 73,318 रुपये |
चांदी की चमक घटी
गुरुवार को सोने के दाम जहां अपने शीर्ष पर टिके रहे वहीं, चांदी के दाम में कमजोरी नजर आई. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक किलो चांदी का भाव 98,000 रुपये रहा. इससे पहले बुधवार को चांदी के दाम में 1900 रुपये का उछाल आया था और दाम 99,400 रुपये प्रति किलो पहुंच गया था. इस तरह चांदी के दाम में 1,400 रुपये की कमी आई है.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि डॉलर में बढ़ती कमजोरी और टैरिफ की वजह से व्यापार युद्ध के बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक आर्थिक विकास को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. इसकी वजह से सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता बनी रहने के कारण सोने की कीमतों में उछाल जारी है, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के कारण व्यापार की आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो रही हैं. इसके अलावा महंगाई और मंदी दोनों की आशंकाएं बढ़ रही हैं. इस स्थिति में सोने की भूमिका मजबूत हुई है.
Latest Stories

Gold Price: 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, इंटरनेशनल बाजार में भी मचा रहा धमाल

दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान; लोगों ने भर भर कर है रखा

अब 7 दिनों में मिल जाएगा GST रजिस्ट्रेशन, देने होंगे केवल ये दस्तावेज; जानें नए नियम
