सोने की कीमतों ने लगाई जोरदार छलांग, ऑलटाइम हाई के नए रिकॉर्ड पर भाव, जानें- 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली. गोल्ड का भाव 92 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर चुका है. टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी जारी रही. इस महीने सोने की कीमतों में लगभग 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को कीमतें नए शिखर पर पहुंच गईं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में 1,100 रुपये की तेजी आई और यह 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया.

लगातार तीसरे दिन तेजी

99.9 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड का भाव गुरुवार को 91,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई था. वित्त वर्ष 25 में सोने की कीमतों में पिछले साल 1 अप्रैल को 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम से 23,730 रुपये या 35 फीसदी की वृद्धि हुई है. लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रखते हुए, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,100 रुपये उछलकर 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. पिछले बाजार बंद में यह 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.

सोने की कीमतों में क्यों आ रही तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी जारी है और शुक्रवार को इसने नया रिकॉर्ड बनाया. ग्लोबल ट्रे़ड वॉर के बढ़ने और आर्थिक विकास पर इसके प्रभाव के डर से सोने की कीमतों में तेजी आई है. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने फ्यूचर 542 रुपये बढ़कर 88,926 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

चांदी का भाव चढ़ा

चांदी की कीमतों में 1,300 रुपये की तेजी आई और यह 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गई, जबकि गुरुवार को यह 1,01,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 19 मार्च को चांदी की कीमतें 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं.

अमेरिकी टैरिफ के चलते भाव को मिल रहा सपोर्ट

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि टैरिफ संबंधी चिंताओं के कारण स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी जारी रही, जिससे खरीदारी में दिलचस्पी बनी रही. त्रिवेदी ने कहा कि 2 अप्रैल को पारस्परिक शुल्क लागू होने के साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सभी व्यापार सौदों पर शुल्क लागू किए जाने की संभावना है, जिससे अनिश्चितता और बढ़ेगी.

वैश्विक मोर्चे पर, स्पॉट गोल्ड 3,086.08 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर 3,124.40 डॉलर प्रति औंस के एक और पीक पर पहुंच गया.

इस महीने इतना महंगा हुआ सोना

कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर युद्ध की बढ़ती चिंताओं के कारण रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप के ऑटो आयात शुल्क और यूरोपीय संघ और कनाडा के खिलाफ आगे के शुल्कों की धमकियों ने सुरक्षित-हेवन मांग को बढ़ा दिया. ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा कि जियो-पॉलिटकल तनाव और मजबूत केंद्रीय बैंक खरीद के कारण इस महीने सोने की कीमतों में लगभग 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: कौन चलाता है UPI, बैंक या कोई और? जानें- कैसे चलता है पूरा सिस्टम