साल के पहले दिन महंगा हुआ सोना, जानें आज का भाव

2025 के पहले दिन ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, इस बढ़ोतरी के पीछे डॉलर इंडेक्स में आई तेजी है. 2024 में भी सोने में रिकॉर्ड तेजी देखी गई. इसकी कीमत में भारत में 29 फीसदी और अमेरिका में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. चांदी का प्रदर्शन भी शानदार रहा, जिसमें भारत में 24 फीसदी और अमेरिका में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

सोने की कीमतों में आई उछाल Image Credit: canva

साल के पहले दिन ही सोने ने अपनी चमक बिखेर दी है. 1 जनवरी को भारत में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. गुड रिटर्न्स के डेटा के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत 7,150 रुपये प्रति ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 7,800 रुपये प्रति ग्राम है. 22 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 71,500 रुपये है, जो कल की कीमत से 400 रुपये ज्यादा है. सोने में आई तेजी के पीछे डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी है, जो 108 अंक को पार कर गया है.

2024 में सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी देखी गई, और इनकी कीमतों ने नई ऊंचाइयों को छुआ. रुपया, डॉलर और जापानी येन सहित कई करेंसी में सोना अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. भारत में चांदी 100,000 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई. 2024 में सोने का प्रदर्शन 2010 के बाद सबसे अच्छा रहा, जिसमें भारत में 29 फीसदी और अमेरिका में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. चांदी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें भारत में 24 फीसदी और अमेरिका में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

क्यों बढ़ा दाम

एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर इंडेक्स में उछाल के कारण हाल ही में सोने की कीमतें सीमित दायरे में रही हैं. त्रिवेदी ने कहा, “सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव छुट्टियों के दौरान और कम ट्रेडिंग वॉल्यूम से भी प्रभावित होता है.” इसके अलावा, सोने की कीमत बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर इंडेक्स में आई तेजी है, जो 108 अंक को पार कर गया है.

यह भी पढ़ें: सोलर बनाने वाली कंपनी ला रही है 700 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी के पास दाखिल किया DRHP

2025 में कैसा रहेगा सोने का हाल

सोना एक मजबूत निवेश विकल्प बना हुआ है. एक्सपर्ट्स सोने में 5-7 फीसदी पोर्टफोलियो एलोकेशन का सुझाव देते हैं. जियोपॉलिटिकल टेंशन, टैरिफ और टैक्स रिफॉर्म सहित अमेरिकी नीतियों में संभावित बदलाव सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. OANDA के वरिष्ठ बाजार विश्लेषक केल्विन वोंग का मानना है कि जियोपॉलिटिकल टेंशन 2025 में सोने की कीमतों को ऊंचा बनाए रखेगा.