वायदा छोड़िए… अब रिटेल में भी महंगा हुआ सोना, 800 रुपये बढ़ गए दाम

सोना 800 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक महंगा हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड के दाम बढ़े हैं. भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सोने की खपत सबसे अधिक होती है.

भारतीय बाजार में आज बढ़ा गोल्ड का भाव. Image Credit: Getty image

Gold Price Today: त्योहारी सीजन के बाद शादियों के सीजन शुरू होते ही सोने की कीमतों में तेजी आ गई है. सोमवार को भारतीय बाजार में गोल्ड के रेट में इजाफा हुआ है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA Rates) के अनुसार, सोना 800 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक महंगा हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड के दाम हैं. भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सोने की खपत सबसे अधिक होती है. शादियों में लोग जमकर सोना खरीदते हैं, जिसकी वजह से डिमांड बढ़ती. इसलिए गोल्ड के रेट पर भी असर नजर आता है.

कितना महंगा हुआ सोना?

IBJA रेट्स के अनुसार, सोमवार की सुबह गोल्ड 74,605 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ओपन हुआ. वहीं, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को गोल्ड के भाव 73,739 रुपये पर बंद हुआ था. इस हिसाब से देखें, तो सोने के भाव में आज 866 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है. बता दें कि इस रेट में टैक्स नहीं जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी के IPO का GMP 200 पर पहुंचा, अगले हफ्ते खुलेगा… जान लीजिए प्राइस बैंड

सोने पर सरकार तीन फीसदी का जीएसटी वसूलती है. इसके अलावा मेकिंग चार्ज अलग से ज्वैलर्स लेते हैं. इस वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं.

24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव

अगर 24 कैरेट वाले गोल्ड की बात करें, तो इसका रेट 74,605 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 74.306 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ज्वैलरी बनाने के लिए आमतौर पर 22 से 18 कैरेट वाले सोने का इस्तेमाल होता है.24 करैट वाला गोल्ड अधिक ठोस होता है. इस वजह से इससे गहने नहीं बनाए जाते हैं. सोने के गहने पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट वाले गोल्ड पर 999 लिखा होता है.

सोमवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई. मल्टी कमोडिटी एक्सटचेंज पर गोल्ड के रेट 0.87 फीसदी बढ़कर 74,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. यह भाव 5 दिसंबर की एक्सपायरी के लिए हैं.