Gold Price Today: सोने की गिरावट पर लगा ब्रेक, इतने बढ़ गए दाम
कीमतों में यह बढ़ोतरी पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और घरेलू स्पॉट मार्केट में जोरदार खरीदारी की वजह से देखने को मिली. शुक्रवार को सोने में तीन साल से अधिक समय में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई थी.
Gold Rate Price Today: सोमवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई. कीमतों में यह बढ़ोतरी पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों और घरेलू स्पॉट मार्केट में जोरदार खरीदारी की वजह से देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सटचेंज पर गोल्ड के रेट 0.87 फीसदी बढ़कर 74,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. यह भाव 5 दिसंबर की एक्सपायरी के लिए हैं.
पिछले हफ्ते आई थी गिरावट
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह दो महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद इंटरनेशनल स्पॉट सोने की कीमतें 0041 GMT तक लगभग 0.4 फीसदी बढ़कर 2,571.11 डॉलर प्रति औंस हो गईं. शुक्रवार को सोने में तीन साल से अधिक समय में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई थी. इंटरनेशनल मार्क में 16 नवंबर को स्पॉट गोल्ड की कीमत 2,563 डॉलर प्रति औंस थी.
मजबूत अमेरिकी आर्थिक और महंगाई दर के आंकड़ों के बीच बाजार को अब इस बात की उम्मीद कम नजर आ रही है कि दिसंबर में यूएस फेड ब्याज दरों में कटौती करेगा. ब्याज दरों में कटौती आमतौर पर बुलियन के लिए पॉजिटिव ट्रिगर के रूप में काम करती है.
यह भी पढ़ें: इस डिफेंस कंपनी के IPO का GMP 200 पर पहुंचा, अगले हफ्ते खुलेगा… जान लीजिए प्राइस बैंड
भारत में सोने की खपत
भारत उन देशों में शामिल है, जहां सोने की खपत सबसे अधिक होती है. शादी से लेकर त्योहारों तक में सोने की जमकर खरीदारी होती है. भारत में सोना खरीदना शुभ भी माना जाता है. इसलिए सभी की नजरें सोने की कीमतों पर टिकी रहती हैं.
हाल ही में सोने के भाव में बंपर उछाल देखने को मिला था और यह 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गया था. लेकिन इसके बाद गोल्ड के दाम फिसल गए. अमेरिकी डॉलर में आई मजबूती की वजह से सोने के प्रति लोगों का आकर्षण कम हुआ और रेट गिरने लगा. हालांकि, आज भाव में तेजी देखने को मिल रही है.