Gold Price Today: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, जानें वायदा में कितने बढ़ गए दाम
सोने के दाम में दोबारा तेजी आ गई है, गोल्ड के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़ गए हैं. ऐसे में शादी-ब्याह के लिए सोना खरीदने वालों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी, तो क्या है लेटेस्ट भाव यहां करें चेक.
Gold Rate Today: पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में आई गिरावट पर अब ब्रेक लग चुका है. सोना लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया है. मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला. जिसके चलते मल्टी कमोडिटी एक्सटचेंज यानी MCX पर गोल्ड के रेट 0.52 फीसदी बढ़कर 75,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जबकि आज का हाई 75,450रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. यह भाव 5 दिसंबर की एक्सपायरी के लिए हैं. कीमतों में यह बढ़ोतरी वैश्विक रुझानों और स्थानीय हाजिर बाजार में मजबूत मांग के चलते हुई है.
क्यों बढ़े सोने के दाम?
18 नवंबर की तरह मंगलवार की सुबह भी घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी बनी रही. प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मुनाफावसूली के कारण डॉलर कमजोर हो गया, जिसने सोने की कीमतों को बढ़ा दिया. इसके अलावा पिछले सप्ताह की मजबूत बढ़त के बाद मुनाफावसूली के कारण अमेरिकी डॉलर में नरमी आने से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत डॉलर में तय होती है, इसलिए अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने पर दूसरी मुद्राओं का उपयोग करने वाले खरीदारों के लिए यह ज्यादा किफायती हो जाता है.
यह भी पढ़ें: बोली से पहले NTPC Green Energy IPO ने इंवेस्टरों से जुटाए 3,960 करोड़, जानें GMP क्या दे रहा संकेत
फेड रेट कटौती का असर
फेड रेट कटौती सोने की कीमतों को सपोर्ट देने में अहम भूमिका निभाते हैं. सितंबर से अब तक फेड ने करीब 75 बेसिस प्वांइट की कटौती की है. रॉयटर्स के अनुसार, स्थानीय व्यापारियों और जानकारों को दिसंबर में 25 आधार अंकों की कटौती की संभावना ज्यादा दिख रही है. हालांकि अमेरिका में आए मजबूत आर्थिक आंकड़ों ने फेड रेट कट की उम्मीदों को कम कर दिया है, इससे सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल सकती है.
बता दें वैश्विक वित्तीय फर्म गोल्डमैन सैक्स ने दिसंबर 2025 तक सोने की कीमतों के 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना जताई है.