इस शहर में सोना 91000 के पार, भारत में बना नया रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 911 रुपये बढ़े दाम
Gold Price: सोने की कीमतों में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, 10 ग्राम सोने की कीमत पहली बार 91,000 रुपये को पार कर गई है. शादी के सीजन से पहले सोने की कीमतों में यह बड़ी वृद्धि हुई है, पिछले हफ्ते में सोने की कीमत में 900 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों को आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Gold Price Today: सोने की कीमतों (Gold) में तेज उछाल जारी है, रोज नए रिकॉर्ड बनाने वाली सोने की कीमतों ने एक और नए ऐतिहासिक स्तर को पार कर लिया है. 10 ग्राम सोने की कीमत 91,000 रुपये को पार कर गई. ऐसा पहली बार हुआ है. बीते हफ्ते में भी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिला. जहां सोना हफ्तेभर में 900 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया तो वहीं चांदी भी 1600 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. चलिए जानते हैं किस शहर में सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया और बीते हफ्ते कितनी रफ्तार से भागा सोना?
महाराष्ट्र में बना नया रिकॉर्ड
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के सीजन से पहले ही सोना 91 हजार को पार कर गया. यह नया रिकॉर्ड महाराष्ट्र के नासिक और जलगांव में बना है. यहां के व्यापारियों को आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सोने की कीमत में टैक्स भी शामिल हैं.
पेटीएम पर सोने का दाम
पेटीएम पर 24 कैरेट सोने का दाम 91,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 83,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बीते हफ्ते 911 रुपये महंगा हुआ सोना
तारीख | सोना 999 (10 ग्राम) | सोना 995 (10 ग्राम) | सोना 916 (10 ग्राम) | चांदी 999 (1 किलो) |
---|---|---|---|---|
10-मार्च-25 | 85932 | 85683 | 78801 | 96634 |
11-मार्च-25 | 86024 | 85830 | 78952 | 96626 |
12-मार्च-25 | 86143 | 85890 | 78991 | 98100 |
13-मार्च-25 | 86843 | 86325 | 79392 | 98322 |
14-मार्च-25 | – | – | – | – |
यह भी पढ़ें: सोना 87963 रुपये पर, चांदी 1 लाख के पार, जानें 5 वजह जिससे बन गया रिकॉर्ड
- अब अगर 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की बात करें, तो बीते हफ्ते इसकी कीमत में 911 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
- बीते हफ्ते 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 642 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
- वहीं 916 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 591 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
- अगर चांदी की बात करें तो बीते हफ्ते 1 किलो चांदी की कीमत में 1,688 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
Latest Stories

अब IPL का क्या होगा, 4300 करोड़ का सीक्रेट खेल कर रहा है सऊदी अरब, 8 टीमों का नया धमाका

सैलरी छोड़िए… इस बॉस ने अपने स्टाफ को 34 करोड़ के शेयर्स ही कर डाले गिफ्ट

BIS की Amazon और Flipkart के ऊपर सख्त कार्रवाई, छापेमारी के बाद गोदाम से भारी मात्रा में सामान जब्त
