इस शहर में सोना 91000 के पार, भारत में बना नया रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 911 रुपये बढ़े दाम

Gold Price: सोने की कीमतों में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, 10 ग्राम सोने की कीमत पहली बार 91,000 रुपये को पार कर गई है. शादी के सीजन से पहले सोने की कीमतों में यह बड़ी वृद्धि हुई है, पिछले हफ्ते में सोने की कीमत में 900 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. व्यापारियों को आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है.

सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉरिड Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: सोने की कीमतों (Gold) में तेज उछाल जारी है, रोज नए रिकॉर्ड बनाने वाली सोने की कीमतों ने एक और नए ऐतिहासिक स्तर को पार कर लिया है. 10 ग्राम सोने की कीमत 91,000 रुपये को पार कर गई. ऐसा पहली बार हुआ है. बीते हफ्ते में भी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल देखने को मिला. जहां सोना हफ्तेभर में 900 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया तो वहीं चांदी भी 1600 रुपये से ज्यादा महंगी हुई है. चलिए जानते हैं किस शहर में सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया और बीते हफ्ते कितनी रफ्तार से भागा सोना?

महाराष्ट्र में बना नया रिकॉर्ड

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के सीजन से पहले ही सोना 91 हजार को पार कर गया. यह नया रिकॉर्ड महाराष्ट्र के नासिक और जलगांव में बना है. यहां के व्यापारियों को आने वाले दिनों में कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस सोने की कीमत में टैक्स भी शामिल हैं.

पेटीएम पर सोने का दाम

पेटीएम पर 24 कैरेट सोने का दाम 91,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 83,530 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

बीते हफ्ते 911 रुपये महंगा हुआ सोना

तारीखसोना 999 (10 ग्राम)सोना 995 (10 ग्राम)सोना 916 (10 ग्राम)चांदी 999 (1 किलो)
10-मार्च-2585932856837880196634
11-मार्च-2586024858307895296626
12-मार्च-2586143858907899198100
13-मार्च-2586843863257939298322
14-मार्च-25
14 मार्च 2025 को होली की छुट्टी थी, इसलिए दाम उपलब्ध नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: सोना 87963 रुपये पर, चांदी 1 लाख के पार, जानें 5 वजह जिससे बन गया रिकॉर्ड