सोने-चांदी की कीमत में आया जोरदार उछाल, जानें क्या कह रहें है एक्सपर्ट
सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह स्थानीय बाजार मे जौहरियों और रिटेल विक्रेताओं की मांग में आई वृद्धि थी. सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नई दिल्ली में सर्राफा बाजार बंद था.
देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने की कीमतों में 550 रुपये का उछाल आया है. जिसके बाद इसकी कीमत 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. शुक्रवार को पिछले सत्र में 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को चांदी की कीमत में भी 1,200 रुपये का उछाल आया. जिसके बाद चांदी की कीमत बढ़कर 88,200 रुपये प्रति किलो हो गई. यह पिछले सत्र में 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
रिटेल विक्रेताओं की मांग ने दाम बढ़ाया
व्यापारियों के अनुसार, सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह स्थानीय बाजार मे जौहरियों और रिटेल विक्रेताओं की मांग में आई वृद्धि थी. सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नई दिल्ली में सर्राफा बाजार बंद थे. एशियाई बाजारों में सोना 11.30 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,543.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. एचडीएफसी सिक्यिरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिलगांधी ने कहा कि उम्मीद से बेहतर अमेरिका के आर्थिक आकड़े और अमेरिकी ट्रेजरी की यील्ड में बढोतरी से वैश्विक बाजार में सोना कमजोर हुआ.
क्या कहते हैं जानकार
एमओएफएसएल के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी के अनुसार, सोने की कीमतों में गिरावट इसलिए आई थी, क्योंकि पिछले सप्ताह अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई थी. लेकिन पिछले हफ्ते सोने का रिकार्ड हाई था. इसके अलावा, पिछले हफ्ते बुलियन रिकार्ड हाई पर पहुच गया. जिसका कारण था कि मार्केट सहभागियों ने फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों का स्वागत किया था.
मोती लाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के ग्रुप सीनीयर वीपी नवनीत दामानी ने कहा है कि “व्यापारी मंगलवार को जारी होने वाले अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास डेटा पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जो बुलियन की कीमतों की दिशा के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करेगा.” इसके अलावा वैश्विक बाजारों में चांदी की कीमत 30.34 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई.
भारत और चीन जैसे देशों में बढ़ सकती है मांग
एंजेल वन के नॉन-एग्री कमोडिटीज और मुद्राओं के डीवीपी-रिसर्च, प्रथमे मल्ल्या के अनुसार, व्यापारी मंगलवार को जारी होने वाले अमेरिकी कनज्यूमर कांफिडेंस डेटा पर नजर रखेंगे, जो बुलियन की कीमतों की दिशा के बारे में और स्पष्टता प्रदान करेगा. साथ ही आने वाले महीनों में भारत और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में सोने की मांग में बढ़ोतरी की संभावना है, जो कीमतों में इजाफा करेगा. भविष्य की संभावनाओं पर बात करते हुए, विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रह सकती हैं.