Gold Price: पटना में सोने की कीमत स्थिर, चांदी ने लगाई छलांग, जानें लखनऊ में कितना है लेटेस्ट रेट?
पटना के सर्राफा बाजार में इस समय सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं, जबकि चांदी में तेजी देखी गई है. मंगलवार को चांदी का भाव 95,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. हॉलमार्क चांदी का एक्सचेंज रेट 93 रुपये प्रति ग्राम रहा. वहीं, सोने का 24 कैरेट भाव 9,400 रुपये प्रति ग्राम और 22 कैरेट ऑरनामेंटल (सेल) 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ. 18 कैरेट ऑरनामेंटल (परचेज) सोना 7,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.

सुजीत कुमार: राजधानी पटना में सोने की कीमतें इस वक्त स्थिर बनी हुई हैं, लेकिन चांदी ने तेजी दिखाई है. मंगलवार को चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई. सोमवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 9,400 रुपये प्रति ग्राम और 94,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा था, जो शनिवार के मुकाबले थोड़ा कम है. बिना जीएसटी जोड़े, 22 कैरेट सोने की कीमत 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 7,275 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. वहीं, 22 कैरेट ऑरनामेंटल (सेल) सोना 87,500 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट ऑरनामेंटल (परचेज) सोना 7,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध रहा.
जहां एक ओर सोने की कीमत में हल्की गिरावट देखी गई है, वहीं चांदी की कीमत में तेजीआई है. मंगलवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी 95,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जिसमें 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है. हॉलमार्क चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 93 रुपये प्रति ग्राम रहा. वहीं, ऑरनामेंटल चांदी (सेल) 91 रुपये प्रति ग्राम और बिना हॉलमार्क वाली चांदी का एक्सचेंज रेट 88 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने ने पकड़ी रफ्तार, 93000 के पार पहुंची कीमत, चांदी हुई सस्ती
पटना में सोने का लेटेस्ट रेट
सोना | दर (प्रति ग्राम) |
---|---|
24 कैरेट (9999) | ₹9400 |
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल (सेल) | ₹8750 |
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल (परचेज) | ₹8500 |
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल (सेल) | ₹7375 |
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल (परचेज) | ₹7125 |
चांदी का भाव इस प्रकार है
चांदी का प्रकार | दर |
---|---|
9999 (सेल) | ₹95,000 प्रति किलोग्राम |
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल (सेल) | ₹93.00 प्रति ग्राम |
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल (परचेज) | ₹90.00 प्रति ग्राम |
ऑरनामेंट्स (सेल) | ₹91.00 प्रति ग्राम |
ऑरनामेंट्स (परचेज) | ₹88.00 प्रति ग्राम |
ये भी पढ़ें- OYO और उसके फाउंडर पर दर्ज हुई FIR, 22 करोड़ के फर्जीवाड़े का इल्जाम, GST विभाग की भी नजर हुई टेढ़ी
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 24 कैरेट सोना 96,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 84,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. ये दरें केवल बिक्री के लिए हैं, जिनमें जीएसटी, मेकिंग चार्ज और हॉलमार्क शुल्क शामिल नहीं हैं.
Latest Stories

इंफोसिस देगी 20,000 फ्रेशर्स को नौकरी, कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ा रही है कंपनी

कैसे मिलेगा ब्लूस्मार्ट वॉलेट में फंसा आपका पैसा? जानें- रिफंड का पूरा प्रोसेस

इस प्राइवेट कंपनी के नाम होंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स, मिलेंगी ये सुविधाएं
