Gold Rate: टूटे सारे रिकॉर्ड! सोने की कीमत में आया उबाल, 2000 रुपये की लगाई छलांग, इतना हुआ भाव
सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ रहा है. अपनी इसी आदत को बरकरार रखते हुए सोने की कीमत में 2,000 रुपये की उछाल आई जिसके बाद राजधानी में इसका भाव 94,150 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत पर ब्रेक लगा है.

Gold set new high rate: सोने की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. अपने इसी मोमेंटन को बरकरार रखते हुए सोने की कीमत में रिकॉर्ड स्तर की तेजी आई जिसके बाद इसका भाव 2,000 की बढ़ोतरी के बाद 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. ऑल इंडिया सर्राफा एसोशियशन के मुताबिक, स्टॉकिस्ट और ज्वेलरी विक्रेताओं की ओर से की जा रही लगातार खरीदी ने सोने की कीमत में एक दिन में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ राजधानी में सोने की कीमत 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई है. शुक्रवार, 28 मार्च को 99.9 शुद्धता वाले सोने का भाव 92,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों इतनी तेजी से बढ़ रही कीमत
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, शेयर बाजार में हो रही लगातार गिरावट के बीच निवेशक वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में इस स्तर की तेजी आई है. लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 फीसदी शुद्ध सोना भी 2,000 रुपये की तेजी के साथ 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि पिछले दिन यह 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोने की कीमत में पिछली बार इस तरह से एक दिन में रिकॉर्ड उछाल 10 फरवरी को आई थी. उस वक्त एक दिन में 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई थी. 2025 में अब तक सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 14,760 रुपये की उछाल आई है. 1 जनवरी को इसकी कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2025 पर कितना होगा सोने का भाव? जानें 5 साल का लेखा-जोखा और अगले साल का टार्गेट
चांदी के कीमतों पर लगी ब्रेक
सोने की बढ़ती कीमतों के साथ चांदी के भाव भी तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन चांदी की कीमतों को लेकर तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया है. मंगलवार को यह 500 रुपये घटकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है. शुक्रवार को चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 683 रुपये बढ़कर 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए हाई लेवल पर पहुंच गई.
Latest Stories

एलन मस्क को भारी पड़ रहा DOGE, टेस्ला की सेल्स 2022 के बाद सबसे निचले स्तर पर, शेयर धड़ाम!

Gold Rate Today: सोने का भाव शिखर पर कायम, चांदी में आई 1000 रुपये की गिरावट

कौन हैं RBI की नई डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता, जो NCAER में दे चुकी हैं सेवाएं
