Gold Rate : सोना हुआ धड़ाम! ऑल टाइम हाई से एक दिन में इतना गिर गया दाम, चांदी ने लगाई छलांग

Gold Rate में बुधवार को बड़ी गिरावट आई है. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर को पार गया था. बुधवार को हुई गिरावट के बाद अब सोने का भाव फिर से 1 लाख रुपये से नीचे की रेंज में आ गया है.

सोने के दाम में गिरावट Image Credit: Money9 Live

Gold Price में ऑल टाइम हाई से बुधवार को भारी गिरावट आई है. भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. इसके अलावा अक्षय तृतीया आने में भी अब एक सप्ताह बाकी है. अक्षय तृतीया को गोल्ड की खरीद के लिए शुभ दिन माना जाता है. इसके अलावा इस दिन सबसे ज्यादा शादियां होती हैं. इन दोनों ही वजहों से अक्षय तृतीया के आसपास भारत में सोने का भाव बढ़ जाता है. इस साल वैश्विक स्तर पर टैरिफ वॉर के चलते भी सोने के दाम शिखर पर हैं. बहरहाल, आने वाले दिनों में शादियों के लिए व अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वालों के लिए राहत की खबर है.

कितना गिरा सोने का दाम?

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बुधवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले 24 कैरेट सोने का भाव 2,400 रुपये टूटकर 99,200 रुपये हो गया. इससे पहले मंगलवार को सोने के दाम में 1,800 रुपये का उछाल आया था, जिसके बाद भाव 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.

जेवराती सोने में ज्यादा गिरावट

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड के भाव में जहां बुधवार को 2400 रुपये की कमी आई. वहीं, स्थानीय बाजारों में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के भाव में 3,400 रुपये की भारी गिरावट आई, जिसके बाद इसका दाम 98,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि एक दिन पहले यह 2,800 रुपये की तेजी के साथ 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

क्यों आई दाम में गिरावट

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता ने का कहना है कि रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में यह करेक्शन का फेज है. इसके पीछे एक बड़ा कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पर चीन से बात करने की टिप्पणी है. ट्रंप का बदला हुआ रुख देखकर निवेशकों में गोल्ड के तौर पर सुरक्षित निवेश की मांग में नरमी आई है.

चांदी की चमक बढ़ी

बुधवार को सोने के दाम में जहां गिरावट आई, वहीं चांदी के दाम में उछाल आया है. सराफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को राजधानी दिल्ली में प्रति किलो चांदी के भाव में 700 रुपये का उछाल आया. इस तरह दिल्ली में चांदी का भाव 99,200 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. इससे पहले मंगलवार को चांदी सपाट स्तर पर 98,500 रुपये पर बंद हुई थी.

फ्यूचर गोल्ड भी टूटा

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर भी बुधवार को सोने के दाम में गिरावट आई. जून डिलीवरी का फ्यूचर गोल्ड बुधवार को 1,435 रुपये की कमी के साथ 95,905 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले पिछले सत्र में यह 99,358 रुपये का ऑल टाइम हाई पॉइंट बना चुका है. एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सोने में 3 अप्रैल के बाद से सबसे बड़ी बिकवाली हुई है, जो हाल के शिखर से संभावित अल्पकालिक उलटफेर का संकेत है.

50 डॉलर की कमी

ग्लोबल मार्केट में भी बुधवार को स्पॉट गोल्ड रिकॉर्ड स्तर से 50.37 डॉलर प्रति आउंस फिसलकर 3,330.99 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर आ गया है. इससे पहले मंगलवार को इंट्रा डे में सोने का भाव 3,500.33 डॉलर प्रति आउसं के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें: औंधे मुंह गिरा सोना! रातों रात 2700 रुपये हुआ सस्ता, क्या 57 हजार की बात हो जाएगी सच?