Gold Price: हफ्ते भर में 1.5 फीसदी से ज्यादा सस्ता हुआ गोल्ड, गिरकर 85000 पर पहुंचा सोने का दाम

Gold Rate: पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 1.56% की गिरावट आई है, जिसमें 24 कैरेट सोने की कीमत 85,056 रुपये पर आ गई है. इसके अलावा, चांदी की कीमतों में भी 2.74% की गिरावट आई है, जिसमें एक किलो चांदी 2,635 रुपये सस्ती हुई है. डॉलर की मजबूती और अमेरिका द्वारा चीन पर नए टैरिफ की घोषणा के कारण कमोडिटी की कीमतों पर दबाव बढ़ा है. जानें कैसी रही सोने की चाल...

हफ्तेभर में कितना सस्ता हो गया सोना? Image Credit: Freepik

Gold Price: शेयर बाजार (Share Market) में जारी खतरनाक गिरावट के दौरान हर कोई सोने में निवेश के पीछे भाग रहा है, शुरू में सोने (Gold Rate) ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना रहा था लेकिन पिछले हफ्ते सोने में भी गिरावट आ गई. पिछले हफ्ते सोना 1 फीसदी से भी ज्यादा गिरा है. वहीं चांदी (Silver) में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. चलिए जानते हैं पिछले हफ्ते कैसी रही सोने की चाल और कितनी रही गिरावट?

सोने में कितनी गिरावट

  • पिछले हफ्ते 24 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक सोने का हाल देखें तो 99.9 फीसदी शुद्धता (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोने की कीमत 1,344 रुपये घट गई है, जो कि लगभग 1.56% की गिरावट है.
  • वहीं 99.5 शुद्धता (24 कैरेट – गहने बनाने के काम आने वाला सोना) वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 1,339 रुपये की गिरावट आई है यानी इसमें भी 1.56% की गिरावट दर्ज की गई है.
  • वहीं 91.6 शुद्धता (22 कैरेट) वाले 10 ग्राम सोने की कीमत में 1,231 रुपये की गिरावट यानी करीब 1.55% की गिरावट दर्ज की गई है.

इस तरह, Gold 999, Gold 995 और Gold 916 की कीमतों में कमी देखी गई है. गिरावट. नीचे दिए गए टेबल में सोने का काम दाम देख सकते हैं.

तारीखसोना 999 (10 ग्राम)सोना 995 (10 ग्राम)सोना 916 (10 ग्राम)
28-फरवरी-2585,05684,71577,911
27-फरवरी-2585,59385,25078,403
26-फरवरी-25बाजार अवकाशबाजार अवकाशबाजार अवकाश
25-फरवरी-2586,64786,30079,369
24-फरवरी-2586,40086,05479,142
सोर्स: IBJA

वहीं 24 फरवरी को चांदी की कीमत 96,115 रुपये प्रति किलो थी जो 28 फरवरी को बढ़कर 93,480 रुपये प्रति किलो हो गई. यानी हफ्तेभर में एक किलो चांदी 2,635 रुपये या करीब 2.74% सस्ती हुई है.

डॉलर की मजबूती का असर

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वीपी (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री ने कहा कि, डॉलर इंडेक्स में तेजी के कारण सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा मैक्सिको और कनाडा पर 4 मार्च से लागू होने वाले नए टैरिफ की घोषणा के बाद डॉलर मजबूत हुआ है, जिससे कमोडिटी की कीमतों पर दबाव बढ़ा है.

चीन पर नए टैरिफ का असर

रिपोर्ट के अनुसार, कमोडिटी विशेषज्ञों ने कहा कि, अमेरिका द्वारा चीन पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की घोषणा के कारण बाजार में अनिश्चितता बढ़ गई है. इस फैसले के बाद, अब चीन से अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले सामान पर कुल 20% टैरिफ लगेगा. इससे निवेशकों को उम्मीद थी कि टैरिफ को टाल दिया जाएगा, लेकिन नई घोषणा ने बाजार की धारणा को कमजोर कर दिया, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आ गई.