ट्रंप इफेक्ट से फिर चमका सोना: 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 98020, MCX पर 1346 रुपये उछला

Gold Rate: सोने की कीमतों में तेजी जारी है, और शुरुआती कारोबार में MCX पर सोना 1.41% उछलकर 96,600 रुपये पर पहुंच गया है. घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना टैक्स के साथ 1 लाख रुपये को पार कर चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना तेजी से बढ़ रहा है.

सोना 1 लाख पार, MCX पर भी जोरदार उछाल Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: ट्रंप की वजह से दुनिया भर में फैली अनिश्चितता से सोना पर भरोसा बढ़ते ही जा रहा है. शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोना 1,346 रुपये या 1.41% उछलकर 96,600 रुपये पर आ गया है. वहीं घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोना टैक्स के साथ 1 लाख को छू चुका है. बिना टैक्स के इसकी कीमत 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इंटरनेशनल बाजार में भी तेजी बनी हुई है. यहां जानें गोल्ड का भाव.

घरेलू बाजार में सोने का भाव

ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है. IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 22 कैरेट सोना 92,630 रुपये प्रति 10 ग्राम है, 20 कैरेट सोना 84,470 प्रति 10 ग्राम है और 18 कैरेट सोने का भाव 76,880 प्रति 10 ग्राम है. इन रेट्स में मेकिंग चार्जेस और 3% जीएसटी अलग से जुड़ते हैं. इससे पहले दिल्ली में सोने की कीमतें फिर से रिकॉर्ड हाई पर थी, बीते गुरुवार को 24 कैरेट सोना 98,170 प्रति 10 ग्राम पर था.

वहीं Paytm पर 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड की कीमत 1,01,030 प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना लगभग 92,620 प्रति 10 ग्राम है.

इंटरनेशनल बाजार

ग्लोबल मार्केट में भी सोने में तेजी बनी हुई है. यहां सोना 3,382 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

सोना इतना क्यों महंगा हो रहा है?

पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, Abans Financial Services के CEO चिंतन मेहता ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी इसलिए है क्योंकि डॉलर कमजोर है, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ रहा है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता है, खासकर ट्रंप के टैक्स ऐलान के बाद. ये सब मिलकर बाजार में अस्थिरता ला रहे हैं, और ऐसे समय में सोने को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है.

यह भी पढ़ें: सोना हफ्तेभर में 1800 रुपये महंगा, 24 कैरेट ने छुआ 98000 का रिकॉर्ड; इंटरनेशनल बाजार में भी धमाल

भारत में सोने का इंपोर्ट तेजी से बढ़ा

मार्च में सोने का इंपोर्ट 192.13% बढ़कर 4.47 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. जनवरी 2024 में ये सिर्फ 1.53 अरब डॉलर था.
इसका मतलब ये है कि निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, चांदी का आयात मार्च में 85.4% घटकर 119.3 मिलियन डॉलर रह गया. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में यह 11.24% घटकर 4.82 अरब डॉलर रहा.