हफ्ते भर में 4600 रुपये उछला सोना, कीमतों में उठा-पटक के बाद 13 अप्रैल को इतने पर पहुंचा रेट

सोने की मौजूदा चाल दर्शाती है कि निवेशकों का झुकाव फिर से सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी अनिश्चितता, महंगाई दर और ब्याज दरों को लेकर कयासों के बीच यह संभव है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतें स्थिरता के साथ ऊंचाई की ओर बढ़ें.

सोने की मांग बढ़ी Image Credit: Canva

Gold Weekly Report: बीते कुछ दिनों से अंतरराष्ट्रीय बाजार में छाए अनिश्चितताओं के बादल निवेशकों को सुरक्षित विकल्पों की ओर खींच रहे हैं. अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीतियों को लेकर जारी असमंजस और वैश्विक बाजारों में बढ़ते तनाव के बीच सोना एक बार फिर निवेशकों का भरोसेमंद सहारा बनकर उभरा है. यही वजह है कि भारत में भी बीते एक सप्ताह के दौरान सोने के दामों में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

हफ्ते भर में ऐसे रहा सोने का सफर

आंकड़ों के अनुसार, 7 अप्रैल 2025 को 22 कैरेट सोने की कीमत 80,975 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अगले दिन 8 अप्रैल को थोड़ी गिरकर 80,888 रुपये रही. हालांकि 9 अप्रैल से बाजार में तेजी देखी गई और यह बढ़कर 81,852 रुपये तक पहुंच गया. इस तेजी का सिलसिला 11 अप्रैल तक जारी रहा, जब कीमत 85,256 रुपये तक पहुंच गई. यानी दो दिन में 3,404 रुपये का इजाफा.

24 कैरेट सोने के दामों में भी यही ट्रेंड दिखा. 7 अप्रैल को 88,401 रुपये प्रति 10 ग्राम से शुरुआत हुई, जो 8 अप्रैल को 88,306 रुपये तक थोड़ी गिरावट के साथ आई. 9 और 11 अप्रैल को फिर से तेजी देखी गई और 24 कैरेट सोना 93,074 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: क्या होता है डिजिटल जर्नी पास; जिससे बोर्डिंग पास की झंझट हो जाएगी खत्म, बस चेहरा दिखाओ एंट्री पाओ

13 अप्रैल को देशभर के प्रमुख शहरों में ऐसे रहे दाम

भारतीय बुलियन संघ (IBA) के अनुसार, 13 अप्रैल को 24 कैरेट सोना 94,020 रुपये और 22 कैरेट 86,185 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमत 93,887 रुपये दर्ज की गई.

अब अगर प्रमुख शहरों की बात करें, तो:

  • दिल्ली: ₹93,680 प्रति 10 ग्राम (MCX: ₹93,887)
  • मुंबई: ₹95,670 प्रति 10 ग्राम (MCX: ₹95,670)
  • हैदराबाद: ₹93,990 प्रति 10 ग्राम (MCX: ₹93,887)
  • चेन्नई: ₹94,120 प्रति 10 ग्राम (MCX: ₹92,090)
  • कोलकाता: ₹93,720 प्रति 10 ग्राम (MCX: ₹93,887)
  • बेंगलुरु: ₹93,920 प्रति 10 ग्राम (MCX: ₹93,887)