Gold price today: पटना में सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी की चमक बरकरार

पटना के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना रिकॉर्ड स्तर 10000 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया था, लेकिन बुधवार को इसकी कीमत घटकर 9700 रुपये रह गई. वहीं चांदी की कीमतों में तेजी बनी रही और यह 97,000 रुपये प्रति किलो रही. हॉलमार्क चांदी 95 रुपये प्रति ग्राम और ऑरनामेंटल चांदी 93 रुपये प्रति ग्राम बिकी.

सोने की कीमतों में जोरदार गिरावट. Image Credit: Getty image

Patna gold price: बिहार की राजधानी पटना में जिस सोने के दाम ने मंगलवार को सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था, बुधवार को उसी सोने की कीमत में थोड़ी कमी देखने को मिली. राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के दाम मंगलवार को एक लाख रुपये के ऊपर चले गये थे. यानि सोने की कीमत में अब तक की सबसे ज्यादा दर थी. लेकिन बुधवार को सोने की कीमत में थोड़ी कमी देखने को मिली. हालांकि राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों में तेजी बनी रही.

बुधवार को राजधानी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 9700 रुपये प्रति ग्राम रहा, जबकि मंगलवार को यह कीमत 10000 रुपये प्रति ग्राम थी. वहीं 10 ग्राम का मूल्य 97000 रुपये रहा. सोने का यह मूल्य मंगलवार की कीमत से कम है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 9015 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 7550 रुपये प्रति ग्राम बिक रहा. जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के जेवरात का एक्सचेंज का मूल्य 7300 रुपये प्रति ग्राम है.

ये भी पढ़ें- औंधे मुंह गिरा सोना! रातों रात 2700 रुपये हुआ सस्ता, क्या 57 हजार की बात हो जाएगी सच?

चांदी ने दिखाई चमक

बुधवार को चांदी की चमक में भी तेजी बरकरार रही. पिछले सप्ताह से ही चांदी के मूल्यों में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है, जो बुधवार को भी बनी रही. राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 97,000 रुपये प्रति किलो रही. इसमें तीन प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है. चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 95 रुपये प्रति ग्राम रही. चांदी ऑरनामेंटल (सेल) की कीमत 93 रुपये प्रति ग्राम तथा बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90 रुपये प्रति ग्राम है.

पटना में सोने की कीमत

सोने का प्रकारदर (प्रति ग्राम)
24 कैरेट (999)₹9700
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल सेल₹9015
22 कैरेट (916) ऑरनामेंटल परचेज₹8765
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल सेल₹7550
18 कैरेट (750) ऑरनामेंटल परचेज₹7300

पटना में चांदी कीमत

चांदी का प्रकारदर
9999 सेल₹97000 प्रति किलोग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल सेल₹95.00 प्रति ग्राम
हॉलमार्क्ड ऑरनामेंटल परचेज₹92.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स सेल₹93.00 प्रति ग्राम
ऑरनामेंट्स परचेज₹90.00 प्रति ग्राम

ये भी पढ़ें- कहां बनते हैं Ather के स्कूटर, कौन है इसका मालिक, जो जुटाएंगे 3000 करोड़