सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव बरकरार, रिकॉर्ड स्तर से 2000 रुपये नीचे आया भाव

दिल्ली में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. क्या यह सही समय है निवेश करने का, या अभी इंतजार करना होगा? जानिए आज के 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के ताजा रेट और बाजार के मौजूदा रुझान.

अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच सोने की कीमत Image Credit: Canva

Gold Price Today: पिछले हफ्ते सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ, लेकिन सप्ताहांत में मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई. MCX पर सोने की कीमत 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंची, लेकिन फिर 87,785 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. यानी सोने की कीमत अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 2000 रुपये नीचे आ गया है. इस साल अब तक सोने में 14 फीसदी की बढ़त देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने 91,500 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छू लिया, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली से 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

पेटीएम और घरेलू स्‍तर पर क्‍या है सोने की कीमत

पेटीएम पर 22 मार्च को सोने कीमत 9117.3 प्रति 10 ग्राम देखने को मिली. वहीं घरेलू स्‍तर पर भी सोना 88 हजार के पार चला गया है.

आज दिल्ली में सोने की कीमतें इस प्रकार हैं:

  • 24 कैरेट सोना: 89,980 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 82,450 रुपये प्रति 10 ग्राम

इस साल की शुरुआत से ही दिल्ली में सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण शेयर बाजार में गिरावट है, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख किया.

यह भी पढ़ें: IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? मतलब जानकर आपका दिल हो जाएगा खुश

कब खरीदें सोना, एक्सपर्ट सुझाव?

विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की इस तेजी के पीछे गाजा में बढ़ता तनाव, अमेरिकी मंदी की आशंका और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे हैं. निवेशकों को सलाह दी गई है कि अगर सोना 86,600 रुपये प्रति 10 ग्राम या 88,200 प्रति 10 ग्राम तक गिरता है, तो इसे खरीदने का अवसर माना जाए.

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी अपनी ब्याज दरें 4.5 फीसदी पर स्थिर रखी, जबकि भविष्य में कटौती के संकेत दिए हैं. अमेरिकी खुदरा बिक्री में फरवरी में 0.2 फीसदी की हल्की बढ़त हुई लेकिन यह उम्मीद से कम रही. इस सबका असर सोने की कीमतों पर भी देखने को मिला.