सोने की कीमतों में रफ्तार जारी, फिर बनाया एक नया रिकॉर्ड; इस साल 11360 रुपये म‍हंगा हुआ गोल्‍ड

सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में 1,300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे सोना 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,02,500 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझान, अमेरिकी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता, व्यापारिक तनाव और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों से यह उछाल आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना $2,998.90 प्रति औंस और कॉमेक्स वायदा $3,007 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

सोने-चांदी की कीमत में उछाल. Image Credit: @tv9

सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में 1,300 रुपये का उछाल दर्ज किया गया. इससे सोना के साथ-साथ चांदी भी महंगी हो गई. खास बात यह है कि वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों और अमेरिका में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. इसके आलावा ट्रेड तनाव और फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों के चलते भी सोने-चांदी महंगे हो रहे हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज करते हुए 1,300 रुपये चढ़कर 90,750 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. जबकि, गुरुवार को यह 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये की तेजी के साथ 90,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है, जबकि गुरुवार को यह 89,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: 10 साल में 1 लाख के बना दिए 93 करोड़, जानें आगे कहां तक भागने का है दम?

ऑल टाइम हाई पर पहुंची चांदी

इस साल सोने की कीमतों में अभी तक 14.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 1 जनवरी को सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 90,750 रुपये पर पहुंच गई है. यानी सोना इस साल 11360 रुपये म‍हंगा हुआ है. हालांकि, शुक्रवार को होली के चलते दिल्ली गोल्ड मार्केट बंद था. वहीं, चांदी की कीमतें भी 1,300 रुपये बढ़कर 1,02,500 रुपये प्रति किलो ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है. गुरुवार को चांदी की कीमत 1,01,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव 13 रुपये बढ़कर 88,004 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. शुक्रवार को कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 88,310 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 14.48 डॉलर बढ़कर 2,998.90 डॉलर प्रति औंस हो गया. शुक्रवार को इसने 3,000 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया था. इसी तरह, कॉमेक्स सोना वायदा 3,007 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. शुक्रवार को इसने 3,017.10 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था.

ये भी पढ़ें- भारतीय शेयर बाजार सुस्त, लेकिन चीन में पैसे की बारिश! जानें कैसे आप कर सकते हैं वहां निवेश