Gold Price Today: सोना हुआ इतना सस्ता, चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानें कितने घटे दाम

Gold Price में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा चांदी का भाव भी टूटा है. इससे पहले गुरुवार को सोने का भाव ऑल टाइम हाई पर 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. वहीं चादी का भाव 1,00,300 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. जानते हैं आज सोने चांदी का भाव कितना रहा.

सोने में आगे भी गिरावट आ सकती है Image Credit: freepik

Gold Rate में पिछले महीने से ही लगातार तेजी का रुख जारी है. हालांकि, हल्का उतार-चढ़ाव जारी है. गुरुवार को ऑल टाइम हिट करने के बाद आज शुक्रवार 21 फरवरी, 2025 को सोने के दाम 700 रुपये की गिरावट आई है. इसके अलावा चांदी का भाव भी 300 रुपये टूटा है.

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव गुरुवार के 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 700 रुपये टूटकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह चांदी के भाव भी गुरुवार के 1,00,300 रुपये प्रति किलो की तुलना में 300 रुपये टूटकर 1 लाख रुपये प्रति किलो हो गया.

सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एसोसिएशन का कहना है कि दाम में कमी के पीछे जूलर्स और ट्रेडर्स की तरफ से मांग में कमी आना है. इसके अलावा भारतीय बाजार ग्लोबल ट्रेंड के साथ चल रहा है.

कमोडिटी एक्सचेंज पर भी गिरे दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम में गिरावट आई है. शुक्रवार को अप्रैल डिलिवरी वाले फ्यूचर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 225 रुपये टूटकर 85,799 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसी तरह मार्च डिलिवरी वाले फ्यूचर सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 283 रुपये टूटकर 96,830 रुपये प्रति किलो रहा.

क्या बोले एक्सपर्ट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं, क्योंकि व्यापारियों ने अपनी लंबी अवधि के अपने सौदों को काट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फेड सदस्यों के आक्रामक बयानों के साथ-साथ एफओएमसी बैठक के विवरण ने लगातार मुद्रास्फीति के मद्देनजर ब्याज दरों में कटौती पर अमेरिकी नीति निर्माताओं के सतर्क रुख को मजबूत किया है, जिसके कारण सोने में कुछ मुनाफावसूली हुई है.