Gold Price Today: नए शिखर पर सोने का भाव, लगातार तीसरे दिन तोड़ा रिकॉर्ड, चांदी भी चमकी

सोने का भाव लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. पिछले 8 दिन से सोने के भाव में तेजी आ रही है. बुधवार को सोने का भाव पहली बार 82,730 पर पहुंचा. इसके बाद गुरुवार को भी 170 रुपये बढ़ा. शुक्रवार को फिर से सोने का भाव नए शिखर पर पहुंच गया है.

सोने का भाव लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ते हुए 83 हजार पार हो गया है. Image Credit: Money9live

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्तासीन होते ही वैश्विक स्तर पर कारोबारियों और निवेशकों के बीच हलचल मची है. अनिश्चितता के माहौल में निवेशक सोने पर दांव लगा रहे हैं. इसका नतीजा है कि सोने का भाव लगातार 8 दिन से बढ़ रहा है. इसके अलावा पिछले तीन दिन से लगातार सोने का दाम नए शिखर पर पहुंच रहा है. शुक्रवार को भी सोने का भाव ऑल टाइम हाई लेवल पर पहली बार 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.

लगातार आठ दिन से चली आ रही रैली के चलते शुक्रवार को पहली बार सोने का भाव 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को सोने के भाव में 200 रुपये का उछाल आया. यह एक अहम मनोवैज्ञानिक स्तर है, जिसके बाद अब सोने का भाव नई दिशा में आगे बढ़ता नजर आ सकता है. एसोसिएशन के मुताबिक सोने के भाव में जारी यह रैली वैश्विक स्तर पर पनप रहीं अनिश्चितता की वजह से आई है. 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 200 रुपये बढकर शुक्रवार को 82,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. गुरुवार को इसका दाम 82,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. इसके अलावा चांदी 500 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलो रही.

दिल्ली में कितना रहा सोने-चांदी का भाव

आज दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये उछला. सराफा ऐसोसिएशन के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 83,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले गुरुवार को यह भाव 82,900 प्रति 10 ग्राम पर रहा. बुधवार को सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी 1,000 रुपये का उछाल आया था. हालांकि, गुरुवार को चांदी 500 रुपये टूटी. आज शुक्रवार को चांदी के भाव में 500 रुपये का उछाल आया. दिल्ली में शुक्रवार को चांदी का भाव 94,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया.

क्यों बढ़ रहा गोल्ड में इन्वेस्टमेंट

HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटी के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि सोने के दाम में शुक्रवार को भी इजाफा हुआ. घरेलू बाजार में बढ़ती मांग के चलते जहां हाजिर (स्पॉट) भाव में तेजी आ रही है. वहीं, ट्रंप की नीतियों के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता बढ़ने की वजह से निवेशक सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं. इन दोनों कारणों से सोने का भाव लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

MCX पर ऑल टाइम हाई के करीब सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को फरवरी डिलिवरी के फ्यूचर गोल्ड का भाव 334 रुपये यानी करीब 0.42 फीसदी बढ़कर 79,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं, इंट्राडे में सोने का भाव 424 रुपये यानी करीब 0.53 फीसदी बढ़कर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. एक्सिस सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी का कहना है, “एमसीएक्स में भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं. ट्रंप की व्यापार नीतियों और टैरिफ योजनाओं ने बाजार में अनिश्चित माहौल पैदा कर दिया है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है.” फ्यूचर गोल्ड का ऑल टाइम हाई 80,282 रुपये प्रति 10 30 अक्टूबर, 2024 को रहा है. शुक्रवार को मार्च डिलिवरी वाले फ्यूचर सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट में भी 835 रुपये यानी करीब 0.92 फीसदी का बड़ा उछाल आया. इस तरह एमसीएक्स पर फ्यूचर सिल्वर का भाव 91,984 रुपये प्रति किलो रहा.

इंटरनेशनल मार्केट में भी बढ़े दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर में शुक्रवार को 15.50 डॉलर प्रति आउंस का इजाफा हुआ. इस तरह भाव 0.56 फीसदी बढ़कर 2,780.50 डॉलर प्रति आउंस पहुंच गया.

आगे किस दिशा में बढ़ेगा सोने का भाव

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-कमोडिटी रिसर्च, कायनात चैनवाला का कहना है कि निवेशकों की नजर अब प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक गतिविधि के शुरुआती संकेतों के लिए फ्लैश पीएमआई डाटा पर हैं. इसके साथ ही अमेरिकी हाउसिंग डाटा पर भी नजर है. वहीं, एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एवं करेंसी, जतीन त्रिवेदी के मुताबिक निवेशकों की निगाह आगामी केंद्रीय बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय पर भी रहेगी, जो कि सर्राफा कीमतों के लिए भविष्य की दिशा तय करने वाली प्रमुख घटनाएं हैं.

यह भी पढ़ें: TRUMP 2.0: “ड्रिल बेबी ड्रिल” और “MAGA” में छिपे ट्रेड और फॉरेन पॉलिसी के राज