Gold Price Today: लागू हुआ ट्रंप टैरिफ, गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड- जानें आज क्या है रेट

Gold Rate: सोने की कीमतें नए शिखर पर पहुंच गई हैं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा के बाद निवेशकों का विश्वास सुरक्षित गोल्ड में बढ़ गया है. भारत में सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 3,167.57 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. MCX पर भी सोना तेजी से चढ़ा है.

गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की घोषणा करने के बाद सबसे सुरक्षित निवेश सोना तेजी से बढ़ रहा है. इसकी कीमतें में हर जगह तेज उछाल आ रहा है. MCX पर सोना शुरुआती कारोबार में 592 रुपये उछला और 91,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने ने फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. यहां सोना ने 3167.5 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छुआ है. ये अब तक का ऑल टाइम हाई है. वहीं पेटीएम के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 94,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट का दाम 86,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इंटरनेशनल बाजार में रिकॉर्ड तेजी

इंटरनेशनल बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.4% बढ़कर 3,145.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि इससे पहले यह अपने उच्चतम स्तर 3,167.57 डॉलर पर पहुंच गया था. अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% बढ़कर 3,170.70 डॉलर पर पहुंच गया है.

एक दिन पहले: सोने का भाव

एक दिन पहले यानी बुधवार को ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक दिल्ली में सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही, क्योंकि अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की चिंता बनी थी. मंगलवार को, 99.9% प्योरिटी वाला सोना 2,000 रुपये की तेजी के साथ 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जो लगभग दो महीने में सबसे बड़ी वृद्धि है. 99.5% प्योरिटी वाला सोना भी अपने उच्चतम स्तर 93,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.

बढ़ेंगे सोने के दाम

HDFC सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि, ग्लोबल ट्रेड के मोर्चे पर अस्थिरता और अनिश्चितता के माहौल में कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ती हैं. इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेजी का रुख बना रहेगा. बुधवार को भारत के साथ ही वैश्विक मोर्चे पर हाजिर सोने का भाव 0.11 फीसदी बढ़कर 3,116.86 डॉलर प्रति आउंस हो गया। इसके अलावा, जून डिलीवरी के लिए कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर का भाव 3,149.30 डॉलर प्रति आउंस पर स्थिर रहा.