MCX पर सस्ता हुआ सोना, जानें- इंटरनेशनल मार्केट में क्या है भाव?
MCX Gold Price Today: ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर रेट 79,765 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो लेवल को छू गया. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमतें 2,761 डॉलर प्रति औंस हैं.
MCX Gold Price Today: पिछले सप्ताह शुक्रवार को 80,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंचने के बाद, गोल्ड में मुनाफावसूली देखने को मिली. क्योंकि अमेरिकी डॉलर की दरें पांच सप्ताह के निचले स्तर से वापस आ गईं. सोमवार, 27 जनवरी के शुरुआती सत्र में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 79,859 रुपये पर ओपन हुआ. ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर रेट 79,765 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे लो लेवल को छू गया.
गोल्ड का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमतें 2,761 डॉलर प्रति औंस हैं, जबकि COMEX सोने की कीमत लगभग 2,794 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस है.
5 फरवरी के फ्यूचर के लिए गोल्ड का दाम 79,845 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यानी रेट में 181 रुपये यानी 0.23 फीसदी की गिरावट आई है.
ट्रंप के बयान के बाद टूट डॉलर
बढ़ते टैरिफ वॉर और अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आसपास अनिश्चितताओं के कारण अमेरिकी आर्थिक अनिश्चितताएं अभी भी बनी हुई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फेड की ब्याज दरों में कटौती पर दिए बयान के बाद डॉलर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला.
ट्रंप की कनाडा और मैक्सिको पर संभावित 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा ने व्यापार तनाव को बढ़ा दिया है. इससे महंगाई दर की चिंताएं बढ़ गई हैं. ग्लोबल लेवल पर गोल्ड का भाव डॉलर में तय होता है. जैसी ही अमेरिकी करेंसी डॉलर टूटती है, अन्य करेंसी में भी सोने का भाव आकर्षक हो जाता है.
यह भी पढ़ें: RVNL या IRFC… किस शेयर में आने वाली है भारी गिरावट, बजट से पहले कौन भरेगा उड़ान?
देश में कितना महंगा हुआ सोना
बीते सप्ताह देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 82,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई थीं. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, साल भर की तेजी ने सोने को 20,180 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा कर दिया है. फरवरी 2024 से सोने की कीमतों में 32 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. तब सोने की कीमत 62,720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.