Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी, जानें- कितना महंगा हुआ गोल्ड
Gold Price Today: सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ग्लोबल आर्थिक अनिश्चतता की आशंका की वजह से सोने की खरीदारी जमकर हो रही है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आ रहा है. भारतीय बाजार में भी गोल्ड की बढ़ती कीमतें का असर नजर आ रहा है.
Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड महंगा हुआ. सोने की कीमतें अब 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत के करीब पहुंच रही हैं. जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर की आशंका के चलते सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी बढ़ी है, जिसके कीमतों को सपोर्ट मिला है. मंगलवार 25 फरवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में तेजी नजर आ रही है. भाव 0.2 फीसदी बढ़कर 86,355.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा है.
डिजिटल गोल्ड हुआ महंगा
अगर डिजिटल गोल्ड की बात करें, तो मंगलवार को इसकी भी कीमतें बढ़ी हैं. बीते दिन डिजिटल गोल्ड की कीमत 89,409.5 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं. आज डिजिटल गोल्ड 89,697 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है. कीमत में 3 फीसदी जीएसटी जुड़ा है. गोल्ड की खरीदारी पर तीन फीसदी का जीएसटी लगता है. पेटीएम और फोन पे जैसे पेमेंट ऐप से कोई भी आसानी से डिजिटल गोल्ड की खरीदारी की जा सकती है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत करीब 2,954.9 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस थी. सुबह 10:05 बजे स्पॉट गोल्ड का भाव करीब 2,940.25 डॉलर प्रति औंस था. एबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, जियोपॉलिटिक्स और आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने के बीच डॉलर के कमजोर होने के चलते सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर के आसपास बनी हुई हैं.
दिल्ली में कितने रुपये में बिका सोना
राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 350 रुपये बढ़कर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर नजर आई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटीज विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि जियोपॉलिटिक्स और ट्रेड टेंशन के चलते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. अनिश्चितता से बचने के लिए लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी कर रहे हैं.