Gold Price Today: दुनियाभर के शेयर बाजार टूटे, गोल्ड में तेजी, जानें आज क्या है रेट

Gold Price Today: आज 24 कैरेट सोने का भाव 88,870 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 81,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. एक दिन पहले चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है, जिससे यह 250 रुपये सस्ती होकर 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

सोने का ताजा भाव Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई है. अमेरिकी बाजार में निवेशकों का भारी नुकसान हुआ है. लेकिन सोने की चमक बरकरार है और कीमतों में तेजी आ रही है. इंटरनेशनल बाजार से लेकर MCX पर सोने के दाम बढ़ रहे हैं. आज यानी 11 मार्च को 24 कैरेट सोना का भाव 88,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 81,480 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने के दाम में उछाल आया है. यह 225 रुपये बढ़कर 85,644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

इंटरनेशनल बाजार में चढ़ रहा सोने का दाम

इंटरनेशनल बाजार में सोने का दाम 2899 डॉलर प्रति औंस हो चुका है. यहां सोने का भाव बढ़त के साथ बंद हुआ था लेकिन इसमें उतार चढ़ाव जारी है. हालांकि सोने का भाव फिर बढ़ रहा है.

एक दिन पहले गिरा था सोने का भाव

एक दिन पहले सोने के दाम में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को दिल्ली में सोना 150 रुपये सस्ता होकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुझान के कारण आई.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.9% प्योरिटी वाला सोना शुक्रवार को 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, लेकिन सोमवार को इसमें 150 रुपये की गिरावट आई.

वहीं, 99.5% प्योरिटी वाले सोने की कीमत 150 रुपये घटकर 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पहले 88,500 रुपये थी.

चांदी भी हुई सस्ती

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. सोमवार को चांदी 250 रुपये सस्ती होकर 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले, चांदी लगातार चार दिनों तक महंगी हो रही थी, लेकिन अब इस बढ़त पर ब्रेक लग गया है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजार में तबाही, 4 लाख करोड़ डॉलर डूबे, मंदी का डर

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, Mehta Equities Ltd के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज) राहुल कलंत्री ने कहा कि, “अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी के कारण सोने और चांदी में मुनाफावसूली देखी गई. साथ ही, अमेरिका द्वारा मेक्सिको पर टैरिफ एक महीने के लिए टालने के फैसले ने भी सतर्कता बढ़ाई. हालांकि, कमजोर होता डॉलर, जो पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया और नवंबर 2022 के बाद से अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की, यह सोने और चांदी को समर्थन दे सकता है.”