नए शिखर पर सोना, मात्र 36 दिन में 6680 रुपये की लगाई छलांग; जानें चांदी का हाल
Gold Price Today: सोने की कीमतों ने एर बार फिर बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. 2025 में अब तक सोने के भाव 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं यानी 6 हजार 600 रुपये से भी ज्यादा महंगा हो गया है सोना. यह उछाल रुपये की कमजोरी और शेयर बाजार में गिरावट के कारण हुआ है. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुझान और सुरक्षित निवेश की मांग भी एक वजह है.
![नए शिखर पर सोना, मात्र 36 दिन में 6680 रुपये की लगाई छलांग; जानें चांदी का हाल नए शिखर पर सोना, मात्र 36 दिन में 6680 रुपये की लगाई छलांग; जानें चांदी का हाल](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Gold.png?w=1280)
Gold Price Today: आए दिन सोने की कीमतें धमाका कर रही है और रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार, 6 फरवरी को एक बार फिर सोने की कीमतों ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है. सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी है जिसमें 270 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.
यह उछाल तब आया जब रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर गिर गया है और शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, जबकि मंगलवार को इसका मूल्य 85,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
क्यों बढ़ रही सोने की कीमतें
- लोकल ज्वेलर्स अपनी खरीदारी बढ़ा रहे हैं
- इसके अलावा कमजोर रुपया भी एक कारण है
- शेयर बाजार में गिरावट, जिससे निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है
- वैश्विक स्तर पर मजबूत रुझान और सुरक्षित निवेश की मांग एक वजह
2025 में अब तक सोना 6,680 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 8.41% महंगा हो चुका है.
चांदी की कीमतें स्थिर
हालांकि सोने की कीमतों में उछाल आया, लेकिन चांदी 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही.
रुपये की कमजोरी और आरबीआई नीति का असर
गुरुवार को रुपया 14 पैसे गिरकर 87.57 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शुक्रवार को होने वाली मौद्रिक नीति बैठक में संभावित ब्याज दर कटौती की अटकलों से रुपये पर दबाव बना है. कमजोर रुपया डॉलर में आयातित सोने को महंगा बनाता है, जिससे घरेलू कीमतें बढ़ जाती हैं.
वायदा बाजार में गिरावट
हालांकि हाजिर बाजार में सोना चढ़ा, लेकिन वायदा बाजार में गिरावट देखी गई है. MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 41 रुपये गिरकर 84,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
मार्च डिलीवरी वाली चांदी 934 रुपये (0.97%) गिरकर 95,031 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
वैश्विक बाजार में सोने का प्रदर्शन
कॉमेक्स (COMEX) पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 12 डॉलर (0.41%) गिरकर 2,881 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. बुधवार को कॉमेक्स फ्यूचर्स 2,906 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
एलकेपी सिक्योरिटीज के VP रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि, सोने की अगली चाल RBI की मौद्रिक नीति बैठक और अमेरिका के नॉन-फार्म पेरोल व बेरोजगारी डेटा पर निर्भर करेगी. रुपये की चाल और वैश्विक सोने की कीमतें भी अहम भूमिका निभाएंगी.
Latest Stories
![Zomato ने जारी किया नया लोगो, कंपनी के बोर्ड ने नए नाम ‘Eternal’ को दी मंजूरी Zomato ने जारी किया नया लोगो, कंपनी के बोर्ड ने नए नाम ‘Eternal’ को दी मंजूरी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/01/Zomato-Share-1-300x169.jpg)
Zomato ने जारी किया नया लोगो, कंपनी के बोर्ड ने नए नाम ‘Eternal’ को दी मंजूरी
![जनवरी में घर में बनी थाली हुई महंगी, नॉन-वेज खाने की इतनी बढ़ गई कॉस्ट जनवरी में घर में बनी थाली हुई महंगी, नॉन-वेज खाने की इतनी बढ़ गई कॉस्ट](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/VEG-THALI--300x169.jpg)
जनवरी में घर में बनी थाली हुई महंगी, नॉन-वेज खाने की इतनी बढ़ गई कॉस्ट
![नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, समेत UP के इन शहरों में खोलना चाहते हैं शराब का ठेका, यहां जानें पूरा खर्च और प्रोसेस नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, समेत UP के इन शहरों में खोलना चाहते हैं शराब का ठेका, यहां जानें पूरा खर्च और प्रोसेस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Gold-1-300x169.png)
नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, समेत UP के इन शहरों में खोलना चाहते हैं शराब का ठेका, यहां जानें पूरा खर्च और प्रोसेस
![केवल 100 साल पहले बना था दुनिया का पहला पासपोर्ट, सिकंदर-कोलंबस-वास्कोडिगामा किसी को नहीं पड़ी थी जरूरत केवल 100 साल पहले बना था दुनिया का पहला पासपोर्ट, सिकंदर-कोलंबस-वास्कोडिगामा किसी को नहीं पड़ी थी जरूरत](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/09/Pass-port-anand-purohitMomentGetty-Images-300x169.jpg)