Gold Price Today: ट्रैरिफ वॉर के बीच उछले सोने के दाम, 89390 के करीब पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड

MCX Gold: सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, जिसमें 24 कैरेट सोना 89,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 81,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, जिसमें अप्रैल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोना 217 रुपये चढ़कर 86,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

सोने के भाव में तेजी Image Credit: TV9 Marathi

Gold Price Today: सोने का ताजा भाव गुरुवार, 6 मार्च को 89,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. यह 24 कैरेट सोने का भाव है, वहीं 22 कैरेट का भाव 81950 प्रति 10 ग्राम है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने का भाव बढ़ गया है, यहां सोना 217 रुपये चढ़कर 86,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. यह 0.25 फीसदी की तेजी है. एक दिन पहले MCX पर सोना 82 रुपये की बढ़त के साथ 85,915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

पेटीएम के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव 8939.56 रुपये प्रति 1 ग्रान है और 89390 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 8195.7 रुपये प्रति ग्राम है वहीं 81950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें कि ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद से ट्रैरिफ वॉर शुरू हो गया है जिससे दुनियाभर में अनिश्चितता का माहौल है और लोग सुरक्षित निवेश के लिए सोने को चुन रहे हैं.

घरेलू बाजार में सोने का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 5 मार्च की शाम को घरेलू बाजार में 99.9 फीसदी (24 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 86432 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 99.5 फीसदी (24 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 86,086 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 91.6 फीसदी (22 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 79,172 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

प्योरिटी (शुद्धता)कैरेटभाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)
99.9% (24 कैरेट)2486,432
99.5% (24 कैरेट)2486,086
91.6% (22 कैरेट)2279,172

वहीं चांदी के भाव की बात करें तो 1 किलो चांदी का भाव 95,293 रुपये है.

इंटरनेशनल बाजार में क्या है सोने का भाव?

इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव लगातार चढ़ रहा है. IBJA के अनुसार, ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 2,923 डॉलर प्रति औंस है.

फोटो सोर्स: IBJA