Gold Price: सोना में मामूली बढ़ोतरी, चांदी की कीमतों में भी तेजी
सोने और चांदी दोनों की कीमतें बढ़ रही हैं, खासकर निवेशकों की नई रणनीतियों और ग्लोबल फैक्टर्स के चलते ऐसा हो रहा है. सोना 76,671 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जो भी हो, सोना लंबे समय में निवेशकों के लिए स्थिर और सुरक्षित विकल्प बना रहेगा, ऐसी उम्मीद है.
Gold Price Today: साल के आखिरी दिनों में सोमवार, 30 दिसंबर को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. सोना 127 रुपया महंगा हुआ है जिससे फ्यूचर्स ट्रेड में यह 76,671 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. यह बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि बाजार में मजबूत मांग के चलते निवेशकों ने नई पोजीशन ली है.
वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 7,150 प्रति ग्राम हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर, फरवरी डिलीवरी के लिए सोने के कॉन्ट्रैक्ट 127 रुपया या 0.17% बढ़कर 76,671 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं. विश्लेषकों के अनुसार, निवेशकों द्वारा नई पोजीशन लेने से कीमतें बढ़ी हैं.
वैश्विक स्तर पर देखें तो न्यूयॉर्क में सोने के वायदा की कीमत 0.12% बढ़कर 2,624.44 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी
सोना ही नहीं सोमवार को चांदी भी महंगा हुआ, यह 278 रुपये बढ़कर 89,165 प्रति किलोग्राम हो गई है, क्योंकि निवेशकों ने अपने दांव बढ़ाए हैं. MCX पर मार्च डिलीवरी के लिए चांदी 278 रुपये 0.31% बढ़कर 89,165 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. विश्लेषकों के अनुसार, चांदी की कीमतों में यह वृद्धि भी नई पोजीशन के चलते हुई है.
वैश्विक स्तर पर देखें तो न्यूयॉर्क में चांदी 0.43% घटकर 29.51 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही हैं.
अक्टूबर के पीक से सोने में 3% की गिरावट
Kama Jewelry के MD कोलिन शाह ने दिसंबर 2024 में सोने के प्रदर्शन पर उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में सोने में निवेश में भारी बढ़त देखी गई, जिससे यह साफ होता है कि निवेशकों के पोर्टफोलियो में सोना एक प्रमुख पसंद बना हुआ है. गोल्ड ईटीएफ में साल की शुरुआत से लेकर अब तक 14.5 लाख करोड़ का निवेश दर्ज किया गया है. हालांकि, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने आभूषणों की मांग को प्रभावित किया, जिससे खरीदार थोड़े सतर्क हो गए हैं.
उन्होंने बताया कि, अक्टूबर के पीक से 3% की गिरावट के साथ घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में कमी आई है. अक्टूबर के अंत से लेकर अब तक सोने की कीमत 73,477 रुपये 10 ग्राम से 78,669 रुपये 10 ग्राम के बीच रही.
कैसा है बाजार का रुख और फैक्टर्स?
अमेरिकी नीतियों में बदलाव यानी टैरिफ, डिरेगुलेशन, और टैक्स में बदलाव के चलते बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है, जो सोने की कीमतों को प्रभावित कर रही है. यह अनिश्चितता पिछले कुछ महीनों में सोने की स्थिरता का कारण रही है.
यह भी पढ़ें: मोतीलाल ओसवाल ने JSW-IPCA-KEI स्टॉक्स पर लगाया दांव, 12 महीने में 29 फीसदी रिटर्न! जानें टारगेट प्राइस
2023 में सोने की कीमतों में 27 से ज्यादा की वृद्धि हुई है. 31 अक्टूबर को सोने ने 2,790.15 डॉलर प्रति औंस का ऑल-टाइम हाई छुआ. इसके पीछे कारण, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती और दुनिया में बढ़ता संकट है.
ऐसा अनुमान है कि साल 2025 में ब्याज दर में कटौती की संभावना है. हालांकि, सोना अभी भी महंगाई और राजनीतिक अस्थिरता के खिलाफ एक पसंदीदा निवेश ऑप्शन बना हुआ है.