Gold Price: 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, इंटरनेशनल बाजार में भी मचा रहा धमाल
Gold Rate Today: सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. Tanishq के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 89,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 3,327.6 डॉलर प्रति आउंस है.

Gold Price Today: सोने की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं, सोना आए दिन रिकॉर्ड बना रहा है फिर घरेलू बाजार हो या इंटरनेशनल मार्केट. अगर 24 कैरेट सोने की बात करें तो कीमतें 1 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है, डिजिटल गोल्ड में भी पैसा लगाना निवेशकों को इसलिए फायदेमंद नजर आ रहा है क्योंकि ये लाख रुपये को छूने वाला है. उधर इंटरनेशनल बाजार में भी रिकॉर्ड स्तर पर गोल्ड जा पहुंचा है. चलिए जानते हैं क्या है कीमत?
24 कैरेट सोना 98 हजार पार
- ज्वेलरी ब्रांड Tanishq की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार, 19 अप्रैल को 24 कैरेट सोने के भाव 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसमें करीब 270 रुपये का उछाल आया है.
- 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसकी ताजा कीमत में 250 रुपये या 0.28% का उछाल आया है और ये 89,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
- 18 कैरेट सोने की बात करें तो आज इसकी कीमत 73,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसमें 200 रुपये का उछाल आया है.

Paytm डिजिटल गोल्ड का भाव
पेटीएम पर 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड का भाव 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट डिजिटल सोने का भाव 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
IBJA पर सोने का भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर असोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 94,579 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोने का भाव 94,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 91.6 फीसदी प्योरिटी वाला सोने का भाव 86,634 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 96,575 रुपये है.
यह भी पढ़ें: दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान; लोगों ने भर भर कर है रखा
इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव बढ़कर 3,327.6 डॉलर प्रति आउंस है. 15 अप्रैल को ये भाव 3,229 डॉलर प्रति आउंस था.

Latest Stories

Delhivery-Ecom Express डील को CCI मंजूरी की दरकार, 1400 करोड़ के सौदे से सेक्टर में आएगा बूस्ट

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर तैयारी तेज, 19 चैप्टर का टर्म्स ऑफ रेफरेंसेज तैयार; 23 अप्रैल से होगी बातचीत

RBI का गोल्ड रिजर्व 1 हफ्ते में 12000 करोड़ रुपये बढ़ा, सोने की कीमत हुई 98 हजार के पार
