Gold Price: 1 लाख रुपये के करीब पहुंचा सोना, इंटरनेशनल बाजार में भी मचा रहा धमाल

Gold Rate Today: सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. Tanishq के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 89,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 3,327.6 डॉलर प्रति आउंस है.

सोने की कीमतें Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: सोने की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं, सोना आए दिन रिकॉर्ड बना रहा है फिर घरेलू बाजार हो या इंटरनेशनल मार्केट. अगर 24 कैरेट सोने की बात करें तो कीमतें 1 लाख रुपये के करीब पहुंच गई है, डिजिटल गोल्ड में भी पैसा लगाना निवेशकों को इसलिए फायदेमंद नजर आ रहा है क्योंकि ये लाख रुपये को छूने वाला है. उधर इंटरनेशनल बाजार में भी रिकॉर्ड स्तर पर गोल्ड जा पहुंचा है. चलिए जानते हैं क्या है कीमत?

24 कैरेट सोना 98 हजार पार

फोटो सोर्स: Tanishq

Paytm डिजिटल गोल्ड का भाव

पेटीएम पर 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड का भाव 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट डिजिटल सोने का भाव 91,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

IBJA पर सोने का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर असोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 94,579 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोने का भाव 94,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 91.6 फीसदी प्योरिटी वाला सोने का भाव 86,634 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

वहीं 1 किलो चांदी की कीमत 96,575 रुपये है.

यह भी पढ़ें: दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना, लिस्ट देख रह जाएंगे हैरान; लोगों ने भर भर कर है रखा

इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव बढ़कर 3,327.6 डॉलर प्रति आउंस है. 15 अप्रैल को ये भाव 3,229 डॉलर प्रति आउंस था.