Gold Price Today: दिल्ली, मुंबई में फिर घट गया सोने का भाव, 1 किलो चांदी 100900 रुपये, जानें क्या है रेट

सोने की कीमतों में फिर से तेजी देखी गई है, जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 90,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 83,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. चांदी की कीमतें भी अलग-अलग शहरों में अलग-अलग हैं. यहां जानें रेट.

सोने का रेट Image Credit: Money9live/Canva

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में सोने का भाव 89,430 रुपये है. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोना मामूली गिरावट पर कारोबार कर रहा है. MCX पर अप्रैल कॉन्ट्रेक्ट के लिए सोना 87,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है इसमें 60 रुपये की गिरावट है. वहीं एक दिन पहले MCX पर सोना 87,576 रुपये पर बढ़त के साथ बंद हुआ था. हालांकि पेटीएम पर 24 कैरेट सोने का भाव 90,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 22 कैरेट सोना 83,330 रुपये प्रति 10 ग्राम. इसमें 70 रुपये की मामूली बढ़ोतरी है.

दिल्ली-मुंबई में क्या है सोने का भाव

क्या है चांदी का भाव

यहां देखें एक दिन पहले का भाव

IBJA के अनुसार, एक दिन पहले 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 87,719 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं 99.5 फीसदी वाले सोने का रेट 87,368 रुपये था. 91.6 फीसदी सोने का भाव 80,351 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

फोटो सोर्स: IBJA

यह भी पढ़ें: 9 साल बाद सरकार ने बंद की Gold Monetisation Scheme, जानें क्या बताई वजह?

इंटरनेशनल बाजार में क्या है सोने का भाव

इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव 3,020 डॉलर प्रति औंस का भाव है.