Gold Rate Today: आज सोने, चांदी के भाव में आई तेजी, MCX पर 322 रुपये उछला गोल्ड
Gold Silver Rate: सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. चार दिन से लगातार गिरावट के बाद अब तेजी आई है. 24 कैरेट सोने का भाव 89,410 प्रति 10 ग्राम है. MCX पर भी जबरदस्त उछाल आया है. आपके शहर में क्या है सोने का भाव यहां जानें...

Gold Price Today: दो-तीन दिन से जहां सोने की कीमतें गिर रही थीं और चांदी स्थिर थी इसके बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि देखी गई है. 24 कैरेट सोने का भाव 89,410 प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 81,960 है. वहीं चांदी की कीमत 1,02,100 प्रति किलोग्राम है. MCX पर भी सोने की कीमतों में तेजी आई है. यहां फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने की कीमतें 322 रुपये उछल कर 87,960 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है.
आपके शहर में सोने का भाव
- दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 82,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है वहीं 24 कैरेट सोना 89,560 रुपये है
- मुंबई में 22 कैरेट सोना 81,960 रुपये का है और 24 कैरेट सोने की कीमत 89,410 रुपये है
- चेन्नई में 22 कैरेट सोना 81,960 रुपये है और 24 कैरेट 89,410
- बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 81,960 और 24 कैरेट 89,410
- हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 81,960 है और 24 कैरेट 89,410 रुपये है
क्या हैं चांदी की कीमतें
- दिल्ली में चांदी का भाव 1,02,100 रुपये प्रति किलोग्राम है
- मुंबई में चांदी 1,02,100 रुपये प्रति किलोग्राम है
- बेंगलुरु में 1,02,100 प्रति किलोग्राम
- चेन्नई में 1,11,100 प्रति किलोग्राम
- हैदराबाद में चांदी का भाव 1,11,100 प्रति किलोग्राम है
पेटीएम पर डिजिटल गोल्ड की कीमत
Paytm पर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 91,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 83,520 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वहीं एक दिन पहले की बात करें तो IBJA पर 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 87,751 रुपये था, 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला गोल्ड 87,400 रुपये था और 22 कैरेट यानी 91.6 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 80,380 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
यह भी पढ़ें: TV9 नेटवर्क के WITT समारोह में PM मोदी करेंगे शिरकत, बिजनेस से लेकर विकसित भारत की करेंगे बात
ग्लोबल मार्केट में सोना
इंटरनेशनल बाजार में भी सोने का दाम बढ़ा है. नीचे दिए गए ग्राफ में देख सकते हैं. प्रति औंस सोने की कीमत 3,031 डॉलर है.

Latest Stories

बढ़ते व्यापारिक तनाव के बीच चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने बनाया नया मास्टरप्लान; फ्री ट्रेड कि की वकालत

Tokenised Gold: क्या होता है क्रिप्टो गोल्ड, 1.4 अरब डॉलर का है रिकॉर्ड मार्केट कैप- ये हैं फायदे

हल्दीराम में ये दिग्गज लगाने जा रहे 5,160 करोड़ रुपये का दांव, मस्क की स्पेस एक्स से है इसका सीधा कनेक्शन
