Gold Rate: हफ्तेभर में 1400 रुपये महंगा हो गया सोना, चांदी भी उछली; जानें वजह

Gold Rate Today: पिछले एक हफ्ते में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है. सोना 1,445 रुपये या 1.65% महंगा होकर 92,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी 3,485 रुपये या 3.58% महंगी होकर 1,00,892 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. लेकिन इसकी क्या वजह चलिए जानते हैं.

सोने का भाव Image Credit: Money9live/Canva

Gold Price Today: सोने-चांदी का भाव पिछले एक हफ्ते में फिर बढ़ चुका है भले ही कुछ दिन सोने के भाव में गिरावट भी देखने को मिली लेकिन हफ्तेभर में ये एक हजार से ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं चांदी तो 3 हजार से ज्यादा महंगी हो गई है. फिलहाल पेटीएम पर 24 कैरेट का भाव 92,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 84,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चलिए आपको बताते हैं पिछले हफ्ते सोने और चांदी के भाव कितनी तेजी से बढ़े और कितने बढ़े.

सोने-चांदी के भाव

गोल्ड 999, 99.9% प्योरिटी वाला है सोना है, 916- 22 कैरेट का सोना है:

तारीखगोल्ड 999 (₹/10g)गोल्ड 916 (₹/10g)सिल्वर 999 (₹/1kg)
24-मार्च87,71980,35197,407
25-मार्च87,75180,38097,922
26-मार्च87,79180,41798,794
27-मार्च88,41780,99099,775
28-मार्च89,16481,6741,00,892

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम

इंटरनेशनल बाजार में भी सोना चढ़ता जा रहा है, यहां सोने का दाम 3,085 डॉलर प्रति औंस है.

यह भी पढ़ें: इस शहर में सोना 91000 के पार, भारत में बना नया रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 911 रुपये बढ़े दाम

भारत में सोने की कीमतों ने अब तक का ऑल टाइम हाई वाला रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. वित्तीय वर्ष 2025 में सोना 23,730 या 35% चढ़कर 68,420 (1 अप्रैल 2023 के स्तर) से बढ़कर 92,150 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. इसकी मुख्य वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं, भू-राजनीतिक तनाव और निवेशकों की मजबूत मांग है. यदि वैश्विक अनिश्चितताएं जारी रहीं, तो सोने की कीमतें ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकती हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, अमेरिकी फेड की ब्याज दर नीति और डॉलर की मजबूती इस ट्रेंड को प्रभावित कर सकती है.