Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी जारी, 306 रुपये हुआ महंगा, चांदी की भी चमक बरकरार

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों और अमेरिका में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते सोने की कीमत लगतार बढ़ती जा रही है. 18 मार्च यानी मंगलवार को भी सोना तमतमाता हुआ नजर आया, जबकि चांदी में भी तेजी देखने को मिली. बीते दिन भी सोने ने रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया था.

Gold price today Image Credit: Getty image

Gold price today: वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझानों और अमेरिका में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते सोने-चांदी की कीमतों में उछाल आया है. इसके अलावा ट्रेड वॉर और फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति में नरमी की उम्मीदों के चलते भी सोने-चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. 17 मार्च की तेजी के बाद मंगलवार यानी 18 मार्च को भी इसमें तेजी का रुख बरकरार है. MCX पर ये 0.35% की बढ़त के साथ खुला और ये 306 रुपये बढ़कर 88,329 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी 0.46% की तेजी के साथ 100,999 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई. वैश्विक स्‍तर पर सोना 3,011.34 यूएसडी प्रति औंस दर्ज किया गया.

पेटीएम की बात करें तो गोल्‍ड के भाव 9164.57 प्रति 10 ग्राम है. इंडियन बुलियन एंड ज्‍वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक 17 मार्च यानी सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 86672 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 86325 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, वहीं 91.6 फीसदी प्‍योरिटी वाले गोल्‍ड की कीमत 79392 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.

सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड

सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है. हर रोज ये नया रिकॉर्ड बना रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के आर्थिक प्रभाव पर बढ़ती अनिश्चितता के बीच मंगलवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. 4 अप्रैल को हुए सौदे के लिए एमसीएक्स गोल्ड 18 मार्च को 88,418 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सुबह 9:56 पर सोना 0.49 प्रतिशत बढ़कर 88,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

1300 रुपये का आया था उछाल

17 मार्च यानी सोमवार को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बनाया था. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज करते हुए 1,300 रुपये चढ़कर 90,750 प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था. जबकि, गुरुवार को यह 89,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: सोने की कीमतों में रफ्तार जारी, फिर बनाया एक नया रिकॉर्ड; इस साल 11360 रुपये म‍हंगा हुआ गोल्‍ड

एक साल में कितना बढ़ा सोना?

इस साल सोने की कीमतों में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है. अभी तक ये 14.31 प्रतिशत बढ़ चुका है. 1 जनवरी को सोने की कीमत 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो अब बढ़कर 90,750 रुपये पर पहुंच गई है. यानी सोना इस साल 11360 रुपये म‍हंगा हुआ है.